22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात चुनाव 2022: पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ता ने उठाया ये कदम, मच गया हंगामा

Gujarat Assembly Election 2022: एलिसब्रिज पुलिस थाने के निरीक्षक बी जी चेतारिया ने बताया कि सोलंकी पर काली स्याही फेंकने वाला व्यक्ति भी कांग्रेस का सदस्य है जो एलिसब्रिज विधानसभा सीट (अहमदाबाद) से अपने पिता को टिकट दिलवाना चाहता था लेकिन ऐसा हो ना सका.

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव के ऐलान और टिकट बंटवारे के बाद अब पार्टियों में बगावत का दौर शुरू हो चुका है. ताजा मामला कांग्रेस से सामने आया है. यहां गुजरात चुनाव में अपने पिता को टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने ऐसा कदम उठाया जिसकी चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है. दरअसल कार्यकर्ता ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी पर कथित तौर पर काली स्याही फेंक दी.

इस बाबत पुलिस अधिकारियों और कांग्रेस पदाधिकारियों ने भी जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर मीडिया को संबोधित करने के बाद सोलंकी कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से बाहर निकल रहे थे, तभी कांग्रेस कार्यकर्ता ने उनपर स्याही फेंक दी. मामले को लेकर एलिसब्रिज पुलिस थाने के निरीक्षक बी जी चेतारिया ने बताया कि सोलंकी पर काली स्याही फेंकने वाला व्यक्ति भी कांग्रेस का सदस्य है जो एलिसब्रिज विधानसभा सीट (अहमदाबाद) से अपने पिता को टिकट दिलवाना चाहता था लेकिन ऐसा हो ना सका.

क्या कहा स्याही फेंकने वाले ने

खबरों की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने यह कहते हुए शिकायत दर्ज नहीं करायी है कि उन पर स्याही फेंकने वाला व्यक्ति का उनकी पार्टी से कोई संबंध नहीं है. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता रोमीन सुतार के बयान की मानें तो, वह नाराज है क्योंकि उसके पिता रश्मिकांत सुतार को एलिसब्रिज विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया. यहां बता दें कि सोलंकी आनंद लोकसभा सीट से दो बार सांसद रह चुके हैं. वह 2015 से 2018 के बीच कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. केंद्र में यूपीए की सरकार में वह ऊर्जा, रेल, पेयजल एवं स्वच्छता राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.

Also Read: Gujarat Election 2022: केजरीवाल का मिशन गुजरात होगा सफल? जानिए कौन-सा मुद्दा बिगाड़ सकता है BJP का खेल
विपक्षी दल कांग्रेस की राह आसान नहीं

गौर हो कि गुजरात में विपक्षी दल कांग्रेस की राह आसान नहीं नजर आ रही है. विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से चार नवंबर को 43 उम्मीदवारों की घोषणा की गयी थी. कांग्रेस ने भीखू दवे को अहमदाबाद शहर की एलिसब्रिज सीट से खड़ा किया है. इस सीट की बात करें तो यहां से 2017 के चुनाव में भाजपा के राजेश शाह ने जीत दर्ज की थी. गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

भाषा इनपुट के साथ

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel