27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूस्टर डोज लेने के लिए 60 प्लस को नहीं दिखाना होगा प्रमाण पत्र, जानिए क्या है सरकारी गाइडलाइन

Corona Booster Dose: पीएम के ऐलान के बाद देशभर में 10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है. वहीं, नई गाइडलाइन में यह साफ किया गया है कि 60 प्लस को बूस्टर डोज के लिए प्रमाण पत्र नहीं दिखाना होगा लेकिन डॉक्टरी सलाह जरूरी होगी.

Corona Booster Dose: देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के विस्तार को देखते हुए पीएम मोदी ने हेल्थ वर्कर्स, फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को डॉक्टरी सलाह पर 10 जनवरी से बूस्टर डोज देने का ऐलान किया है. वहीं, इसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि डोज लेने के लिए बुजुर्गों को डॉक्टरी प्रमाणपत्र दिखाना आवश्यक नहीं होगा, लेकिन इन्हें डॉक्टरी सलाह लेना जरूरी होगा. मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 15 से 18 साल के बच्चों के लिए ऑनलाइन और ऑन-साइट दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा.

चुनावी ड्यूटी में लगे लोगों को भी बूस्टर डोज

वहीं, आने वाले दिनों में देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में चुनावी ड्यूटी में लगे लोगों को भी संक्रमण मुक्त रखने के लिए बूस्टर डोज दिया जाएगा. सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन में इसकी जानकारी दी गई है.

Also Read: Omicron Coronavirus News LIVE: पश्चिम बंगाल में बंद किए जा सकते हैं स्कूल-कॉलेज
इन बीमारियों से ग्रासित बुजुर्ग ले सकेंगे बूस्टर डोज

सरकार ने एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज लगाने का ऐलान किया है. ये वैक्सीन उन्हीं लोगों को लगाई जाएगी जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा होगी और जिन्हें कोई गंभीर बीमारी होगी. केंद्र की तरफ से 22 ऐसे गंभीर बीमारियों की सूची जारी की गई है. जिसमें डायबिटीज, किडनी डायलिसिस, कार्डियोवैस्कुलर डिजीज, स्टेमसेल ट्रांसप्लांट, कैंसर, सिरोसिस, सिकल सेल डिजीज, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी,हाई सपोर्ट की जरूरत वाले विकलांग, मूकबधिर-अंधापन जैसे मल्टीपल डिसएबेलिटिज के अलावा कई बीमारियों को शामिल किया गया है.

Also Read: Weather Forecast Updates:पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, यहां होगी बारिश, जानें अपने इलाके का हाल
15 से 18 साल के उम्र के लोगों के लिए क्या है गाइडलाइन

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 15 से 18 साल की उम्र के लोगों के लिए नया गाइडलाइन जारी किया है. इसमें कहा गया है कि ये लोग वैक्सीन सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ले सकते हैं. जिसके लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट लिया जा सकता है. वैक्सीन उपलब्ध होने पर कोई भी अप्वाइंटमेंट की जरूरत नहीं होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel