24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Cases In India: नहीं थम रहा कोरोना का रफ्तार, एक्टिव केस 7,000 के पार

Corona Cases In India: कोरोना रफ्तार तेजी से बढ़ते जा रहा है. देश के कई हिस्सों में मामले बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटें में दिल्ली में लगभग 42 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में अब तक 600 के पार कोविड केस सामने आए हैं.

Corona Cases In India: देशभर में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर वृद्धि देखी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग और नागरिकों में चिंता बढ़ गई है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं. जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 7,000 के पार पहुंच गई है. दिल्ली में अब तक कोरोना से 7 मौतें हो चुकी हैं.

कई राज्यों में बढ़ रहे हैं मामले

महाराष्ट्र में भी कोविड के मामले 600 के पार पहुंच गए हैं. केरल में सक्रिय मामलों की संख्या 1,957 है, जबकि गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 और दिल्ली में 686 सक्रिय मामले हैं. कर्नाटक में भी 1,220 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से 559 सक्रिय हैं और 9 मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 के नए वेरिएंट NB.1.8.1 के प्रसार को लेकर चिंता जताई है, जो दिल्ली, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और कर्नाटक में तेजी से फैल रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस वेरिएंट के लक्षण मौसमी बुखार जैसे हैं, जैसे बुखार, थकान, गले में खराश, खांसी और शरीर में दर्द. इसलिए, इसे मौसमी बुखार से अलग पहचानना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों से टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार की पांच स्तरीय रणनीति अपनाने की सलाह दी है.

स्वास्थ्य विभाग को किया गया अलर्ट

स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है और लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और नियमित हाथ धोने जैसे बचाव उपायों को अपनाने की अपील की है. विशेष रूप से बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण महसूस हों, तो तुरंत कोविड-19 टेस्ट कराने की सलाह दी गई है.

केंद्र सरकार ने दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और हरियाणा जैसे राज्यों को कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को लेकर चेतावनी जारी की है और उन्हें आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी है.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel