21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus News : दुल्हन लेकर लौटे सारे बारातियों को करानी होगी कोरोना जांच, ज़्यादा संक्रमित मिले तो…

himachal pradesh corona case : चंबा : भटियात इलाक़े के एक गांव से ऊना गए सभी बारातियों की संक्रमण-जांच कराई जाएगी. अफ़सरों ने हिदायत दी है कि बारातियों के अलावा पड़ोसियों को भी कोविड़ टेस्ट कराना होगा. दूल्हे ने एसडीएम को लिखकर दिया है कि ब्याह में शामिल हुए सभी लोगों की जांच रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराएगा.

चंबा : भटियात इलाक़े के एक गांव से ऊना गए सभी बारातियों की संक्रमण-जांच कराई जाएगी. अफ़सरों ने हिदायत दी है कि बारातियों के अलावा पड़ोसियों को भी कोविड़ टेस्ट कराना होगा. दूल्हे ने एसडीएम को लिखकर दिया है कि ब्याह में शामिल हुए सभी लोगों की जांच रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराएगा.

बृहस्पतिवार को हुई निकली बारात में ज़रूरत से ज्यादा लोगों की भीड़ होने पर नायब तहसीलदार ने उन्हें डांट भी लगाई थी. शुक्रवार को दोपहर के समय ऊना से दुल्हन लेकर बारात वापस लौट आई. दूल्हे ने इस मामले की जांच करने पहुंचे अफ़सरों को शादी में शामिल लोगों की लिस्ट देकर बताया है कि कुछ लोगों के टेस्ट की रिपोर्ट शादी के पहले की है और कुछ लोग शनिवार को सैंपल देंगे. अफ़सरों ने ब्याह वाले घर के साथ ही आस-पास लगे हुए घरों के मालिकों को भी कोविड़ टेस्ट कराकर अपनी रिपोर्ट पंचायत सदस्य के ज़रिये भेजने को कहा है.

Also Read: Lockdown in UP : शादी के लिए ब्यूटी पार्लर में सज-संवरकर बैठी दुल्हन रह गई सन्न, दूल्हा बरात लेकर आया ही नहीं , थाना पहुंचा मामला

एसडीएम बचन सिंह ने बताया कि दूल्हे ने बीस लोगों की लिस्ट उन्हें दी है, जिनके टेस्ट शनिवार को टेस्ट कराएंगे. समारोह के मुखिया सहित करीब एक सौ पड़ोसियों को भी एहतियातन जांच कराने को कहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही गांव को कंटेनमेंट ज़ोन बनाने या फिर सील करने बारे में फ़ैसला किया जाएगा.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel