22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के नये वेरिएंट JN.1 ने बढ़ाई टेंशन, तो ऐसे मीम्स हो रहे वायरल

केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना के मामलों में वृद्धि और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले के सामने आने के बाद राज्यों को एडवाइजरी जारी की है. राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया गया. देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है.

Corona Again: देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले ने चिंता बढ़ा दी है. सोमवार को भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 260 नए मामले सामने आए और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,828 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,317 हो गयी है जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,931 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है.

इधर हाल के दिनों में सामने आया कोरोना का नया वेरिएंट भी चिंता का विषय बना हुआ है. एक्सपर्ट का कहना है कि JN.1 स्ट्रेन पहले के वैरिएंट्स से कहीं ज्यादा खतरनाक हो सकता है. बता दें, भारत में केरल से JN.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है. वहीं कई जानकारों का मानना है कि भारत में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है.

जारी की गई एडवाइजरी
केंद्र सरकार ने हाल ही में कोरोना के मामलों में वृद्धि और भारत में JN.1 वैरिएंट के पहले मामले के सामने आने के बाद राज्यों को एडवाइजरी जारी की है.  राज्यों से कोविड स्थिति पर निरंतर निगरानी बनाए रखने का आग्रह किया गया. इसके साथ ही राज्यों को नियमित एसएआरआई और आईएलआई मामलों की रिपोर्ट और निगरानी करनी होगी. एडवाइजरी में राज्यों को अधिक संख्या में आरटी-पीसीआर परीक्षणों सहित पर्याप्त परीक्षण सुनिश्चित करने की सलाह दी गई.  

इधर सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) पर लगातार कोरोना की वापसी को लेकर मीम्स बनाए जा रहे हैं. एक ओर कोरोना के बढ़ते मामले और इसके नये वेरिएंट के सामने आने से स्वास्थ्य मंत्राललय एडवाइजरी जारी कर रहा है तो वहीं सोशल मीडिया पर सामने आ रहे मीम्स और मजेदार जोक्स कई यूजर्स के चेहरे पर खुशी ला रहे हैं. 

Also Read: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद होगा ‘इंडिया’ गठबंधन में PM उम्मीदवार का फैसला, बोलीं ममता बनर्जी- देर आए दुरुस्त आये
Undefined
कोरोना के नये वेरिएंट jn. 1 ने बढ़ाई टेंशन, तो ऐसे मीम्स हो रहे वायरल 5

सोशल मीडिय एक्स पर एक यूजर ने इस तरह बनाया मीम्स

Undefined
कोरोना के नये वेरिएंट jn. 1 ने बढ़ाई टेंशन, तो ऐसे मीम्स हो रहे वायरल 6

एक यूजर ने सोशल मीडिया एक्स लिखा है कि मार्केट गया कल.

Undefined
कोरोना के नये वेरिएंट jn. 1 ने बढ़ाई टेंशन, तो ऐसे मीम्स हो रहे वायरल 7

एक यूजर्स ने तीन वेब पर मीम्स बनाकर सबको खूब हंसाया.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel