23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में तीसरे फेज में पहुंचा कोरोना ! नयी रणनीति बनाने में जुटी सरकार

भारत में कोरोनावायरस तीसरे यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज की मुहाने पर पहुंच चुकी है, जिसके बाद सरकार से लेकर स्वास्थ संस्थान नई रणनीति पर काम शुरू कर रही है. सरकार से जुड़े अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगर कोरोन भारत में तीसरे फेज में पहुंच गया तो, इसे रोकना बहुत मुश्किल हो जायेगा.

नयी दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस तीसरे यानी कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज की मुहाने पर पहुंच चुकी है, जिसके बाद सरकार से लेकर स्वास्थ संस्थान नई रणनीति पर काम शुरू कर रही है. सरकार से जुड़े अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अगर कोरोन भारत में तीसरे फेज में पहुंच गया तो, इसे रोकना बहुत मुश्किल हो जायेगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज को रोकने के लिए इंडियन मेडिकल रिसर्च काउंसिल आज नई गाइडलाइंस जारी कर सकती है, जिसके तहत अधिक से अधिक लोगों को जांच कराने के लिए कहा जायेगा.

पीएम मोदी कर सकते हैं अपील– माना जा रहा है कि आज पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर लोगों से जांच कराने की अपील कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पीएम का यह वीडियो संदेश कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज को रोकने को लेकर ही होगा.

निजामुद्दीन मरकज के बाद बढ़ा खतरा- निजामुद्दीन मरकज मामला सामने आने के बाद भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज का खतरा बढ़ गया है. अभी तक निजामुद्दीन मरकज से जुड़े अलग-अलग राज्यों में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं तकरीबन 300 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

क्या होता है कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज– इस फेज में वायरस से संक्रमित मरीज समाज में घुम घुमकर लोगों में वायरस फैलाता है, जिसके कारण यह वायरस पूरे समाज में फैलने लगता है. इस पेज में सोर्स का पता नहीं चल पाता है, जिसके कारण इसे रोकना मुश्किल हो जाता है. भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज रोकने के लिए ही सरकार ने लॉकडाउन करने का फैसला किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel