23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश के 13 शहरों में पहुंची Corona Vaccine, प्राइवेट मार्केट में इतनी होगी कीमत

Corona Vaccine In India: आज से तीन दिन बाद यादि 16 जनवरी को भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले चरण की शुरूआत होने वाली है. इससे पहले वैक्सीन (Covidshield) को देश के अलग-अलग शहरों को भेजा जा रहा है.

Corona Vaccine In India: आज से तीन दिन बाद यादि 16 जनवरी को भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने के पहले चरण की शुरूआत होने वाली है. इससे पहले वैक्सीन (Covidshield) को देश के अलग-अलग शहरों को भेजा जा रहा है. मंगलवार को देश के 13 अलग-अलग शहरों में कोरोना वैक्सीन की खेप को पहुंचाया जा चुका है, वहीं आज झारखंड की राजधानी रांची में भी कोराना वैक्सीन की पहली खेप पहुंचने की संभावना है.

जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर तक कोरोना वैक्सीन की 54.72 लाख खुराक देश के 13 अलग-अलग शहरों में पहुंचा दिया गया है. जहां इन वैक्सीन को सुरक्षा में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय भंडारण केंद्र में रखा जा रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि 14 जनवरी तक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 1.1 करोड़ और भारत बायोटेक से 55 लाख खुराक मिल जाएगी.

Also Read: कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट को लेकर किसी को घबराने की नहीं है जरूरत : डॉ एनके अरोड़ा

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को कीमत के बारे में भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से 200 रुपये प्रति खुराक की दर से वैक्सीन खरीद रही है. बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से सरकार 1.1 करोड़ कोविशील्ड की खुराक और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 55 लाख खुराख खरीद रही है. वहीं सरकार ‘भारत बायोटेक से 295 रुपये प्रति खुराक की दर से कोवैक्सीन खरीद रही है. वहीं प्राइवेट मार्केट में यह वैक्सीन करीब 1000 रुपए में उपलब्ध होगी.

स्वास्थ्य सचिव ने जानकारी देते हुए आगे कहा कि भारत बायोटेक 16.5 लाख खुराक फ्री में दे रही है. अगर इस फ्री को जोड़ दे तो कोवैक्सीन की कीमत 206 रुपये प्रति खुराक आ जायेगी. बता दें कि केन्द्र सरकार ने देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान से पहले सोमवार को ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) और ‘भारत बायोटेक’ को कोविड-19 टीके की छह करोड़ से अधिक खुराक के लिए ऑर्डर दिया था. इस ऑर्डर की कुल कीमत करीब 1,300 करोड़ रुपये होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel