26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Corona Vaccine : बहुत जल्द बच्चों को भी मिलेगा कोरोना का टीका, फाइजर ने दी बड़ी खुशखबरी

Pfizer Corona Vaccine, Corona Vaccine, children will also get vaccine, drug maker Pfizer, good news दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने बुधवार को कहा कि उसका कोरोना टीका 12 साल तक के बच्चों के लिये भी सुरक्षित है. कंपनी की इस घोषणा को इस आयु वर्ग के बच्चों के स्कूल जाने से पहले उनके टीकाकरण की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है. कई देशों में ऐसे व्यस्कों को कोरोना टीकों की खुराकें दी जा रही है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अति संवेदनशील हैं.

दवा निर्माता कंपनी फाइजर ने बुधवार को कहा कि उसका कोरोना टीका 12 साल तक के बच्चों के लिये भी सुरक्षित है. कंपनी की इस घोषणा को इस आयु वर्ग के बच्चों के स्कूल जाने से पहले उनके टीकाकरण की संभावना के तौर पर देखा जा रहा है. कई देशों में ऐसे व्यस्कों को कोरोना टीकों की खुराकें दी जा रही है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में अति संवेदनशील हैं.

फाइजर का टीका 16 साल या उससे अधिक आयु के लोगों को लगाने की अनुमति है. लेकिन महामारी को रोकने के लिये सभी आयुवर्ग के बच्चों को टीका लगाया जाना महत्वपूर्ण माना जा रहा है. साथ ही इससे कम से कम बड़ी कक्षाओं के छात्रों के स्कूल जाने का रास्ता साफ हो सकता है.

फाइजर ने बताया कि 12 से 15 साल के 2,260 अमेरिकियों पर किये गए अध्ययन के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार टीके की पूरी खुराकें ले चुके इनमें से किसी भी बच्चे के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का कोई मामला सामने नहीं आया. यह एक लघु अध्ययन है, जिसे अभी प्रकाशित नहीं किया गया है.

कंपनी ने कहा कि किशोरों की तुलना में बच्चों पर इसके कुछ नकारात्मक प्रभाव देखने को मिले थे. मुख्य नकारात्मक प्रभावों में बुखार, ठंड लगना, थकान इत्यादि शामिल हैं. ये प्रभाव विशेष रूप से टीके की दूसरी खुराक लेने के बाद सामने आए थे. कंपनी ने कहा कि यह अध्ययन दो साल तक जारी रहेगा ताकि दीर्घकालिक सुरक्षा के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके.

Also Read: देश में कोरोना की दूसरी लहर, 80 प्रतिशत संक्रमितों में नहीं दिख रहे लक्षण, मुंबई की स्थिति खतरनाक

बोस्टन कॉलेज के डॉक्टर फिलिप जे लैंड्रिगन ने कहा कि अध्ययन परिणाम साहस बढ़ाने वाले हैं. इस अध्ययन में शामिल रहे लैंड्रिगन ने कहा, बच्चों को मास्क पहनने और भौतिक दूरी बनाए रखने के नियम का पालन कराना बहुत मुश्किल होता है. लिहाजा कोई ऐसी चीज मिलना जिससे उन्हें अति सुरक्षित रखा जा सके, हम सबके लिये अच्छी बात है.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel