22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस से गुजरात में अबतक छह की मौत, स्वास्थ्य सचिव ने की पुष्टि

corona virus Six deaths in Gujarat : कोरोना वायरस के संक्रमण से गुजरात के भावनगर में एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या छह तक पहुंच गई है.

अहमदाबाद : कोरोना वायरस के संक्रमण से गुजरात के भावनगर में एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या छह तक पहुंच गई है.

राज्य के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने बताया कि राज्य में 45 वर्षीय एक महिला की मौत रविवार देर रात एक अस्पताल में हो गयी. उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि पहले हो चुकी थी. उन्होंने बताया कि महिला को दो सप्ताह पहले आघात (स्ट्रोक) भी आया था. अब तक अहमदाबाद में तीन लोगों की मौत, भावनगर में दो लोगों की मौत और सूरत में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि आज उत्तर बंगाल से भी एक महिला के कोरोना वायरस से मारे जाने की खबर आयी है. इस दोनों मौत के साथ ही देश भर में कोरोना वायरस से मारे जाने वाले लोगों की संख्या 31 हो गयी है. हालांकि आज सुबह 10.30 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल 29 लोगों की मौत हुई थी. कुल 100 ठीक होकर डिस्चार्ज हो गये हैं और कुल 1071 मरीज हैं.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel