22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid-19: 27,892 हुई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या, 872 की हुई मौत, जानें आपके राज्य में हैं कितने मरीज

coronavirus update: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 27,892 पर पहुंच गयी है. जबकि कोविड-19 (covid-19)से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना सक्रिय (corona active cases) मामलों की संख्या 20,835 है. जबकि, 6,184 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.पिछले 24 घंटों में कुल 46 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 की मौत महाराष्ट्र (coronavirus Mumbai) में, 18 (Gujrat)गुजरात में, चार मध्य प्रदेश (Covid-19 Madhya pradesh)में, दो पश्चिम बंगाल (corona death west bengal) में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, (Punjab) कर्नाटक (karnatak) और तमिलनाडु (tamilnadu death toll) में हुई है. मौत के कुल 872 मामलों में से सबसे अधिक 342 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 27,892 पर पहुंच गयी है. जबकि कोविड-19 से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या 20,835 है जबकि 6,184 लोग ठीक हो चुके हैं और एक व्यक्ति विदेश चला गया है. कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. रविवार शाम से कुल 46 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 की मौत महाराष्ट्र में, 18 गुजरात में, चार मध्य प्रदेश में, दो पश्चिम बंगाल में और एक-एक व्यक्ति की मौत पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु में हुई है. मौत के कुल 872 मामलों में से सबसे अधिक 342 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं.

इसके बाद गुजरात में 151, मध्य प्रदेश में 103, दिल्ली में 54, राजस्थान में 33 और आंध्र प्रदेश में 31 मौतें हुई हैं. उत्तर प्रदेश में 29 की मौत हुई है, तेलंगाना में 26, तमिलनाडु में 24, पश्चिम बंगाल में 20 जबकि कर्नाटक में 19 है. पंजाब में कोरोना संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. बीमारी से जम्मू-कश्मीर में छह, केरल में चार जबकि झारखंड और हरियाणा में तीन लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में दो लोगों की जबकि मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. मंत्रालय के अनुसार अभी तक के डेटा के मुताबिक देश में संक्रमण के सबसे अधिक 8,068 मामले महाराष्ट्र में हैं.

Also Read: Coronavirus Update : धारावी में आज 34 नये पॉजिटिव केस, कुल 275 लोग संक्रमित

इसके बाद गुजरात में 3,301, दिल्ली में 2,918, राजस्थान में 2,185, मध्य प्रदेश में 2,096 और तमिलनाडु में 1,885 मामले हैं. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,868, आंध्र प्रदेश में 1,097 और तेलंगाना में 1,002 हो गयी है. पश्चिम बंगाल में मामले बढ़ कर 649 जबकि जम्मू-कश्मीर में 523, कर्नाटक में 503, केरल में 458, पंजाब में 313 और हरियाणा में 289 हो गये हैं. बिहार में कोरोना वायरस के 274 मामले जबकि ओडिशा में 103 मामले सामने आए हैं. झारखंड में वायरस से 82 लोग और उत्तराखंड में 50 लोग संक्रमित हैं. हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 37 और असम में अब तक 36 मामले हैं.

अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह से कोविड-19 के 33 जबकि चंडीगढ़ से 30 और लद्दाख से 20 लोग संक्रमित हैं. मेघालय से 12 मामले और गोवा तथा पुडुचेरी से कोविड-19 के सात-सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर और त्रिपुरा में दो-दो मामले जबकि मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला सामने आया है. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि हमारे आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मेल किया जा रहा है, साथ ही कहा कि राज्यवार आंकड़ों की और पुष्टि की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel