22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NDRF में कोरोना विस्फोट, ‘अम्फान’ के दौरान पश्चिम बंगाल में तैनात 50 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus in india: ओडिशा में एनडीआरएफ(राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के 49 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक जवान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट कुछ रोज पहले पॉजिटिव आयी थी.एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. यह सभी जवान उस दल का हिस्सा हैं, जो पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत कार्य के लिए गया था.

ओडिशा में एनडीआरएफ(राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के 49 जवान कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, जबकि एक जवान के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट कुछ रोज पहले पॉजिटिव आयी थी.एनडीआरएफ के डीजी सत्य प्रधान ने भी ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है. यह सभी जवान उस दल का हिस्सा हैं, जो पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में तबाही मचाने वाले चक्रवाती तूफान अम्फान के बाद राहत कार्य के लिए गया था. राहत कार्य के बाद ओडिशा के कटक में मुंडाली लौटे एनडीआरएफ के 177 जवानों को कोरेंटिन किया गया था.

एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल में आए चक्रवात अम्‍फान के राहत और बचाव कार्य से लौटे ओडिशा के 190 एनडीआरएफ जवानों का कोरोना टेस्‍ट कराया गया. जिसमें से 50 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अब तक इन जवानों में कोरोना के लक्षण नहीं हैं. सभी संक्रमित जवान निगरानी में है.

Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Updates : बिहार में कोरोना से अब तक 31 की हुई मौत, पांच हजार से अधिक संक्रमित

कोरोना संक्रमित सभी जवान एनडीआरएफ की तीसरी बटालियन के बताए जाते हैं. पिछले दिनों एक जवान में कोरोना के लक्षण देखे गए. जिसके बाद जवान का कोरोना टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव निकला. उसके इसके बाद उन सभी जवानों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जो राहत कार्य के बाद पश्चिम बंगाल से लौटे थे. 49 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

महाराष्ट्र पुलिस में अब तक 2,562 कर्मी हुए संक्रमित

देशभर में महाराष्ट्र सबसे अधिक कोरोना प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में पुलिस बल पर भी कोरोना की मार तेजी से बढ़ती जा रही है. महाराष्ट्र पुलिस में अब तक 2,562 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं अब तक इस महामारी ने 34 कर्मियों की जान ले ली है. राज्य में रिकार्ड 85,975 पॉजिटिव केस पहुंच गया है. जबकि 3,060 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र के लिये राहत की बात इतनी सी है कि अब तक कुल 35,156 लोग स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके है.

देश में कोरोना का कहर तेज

दुनियाभर में अब भी कोरोना वायरस के केसों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में सोमवार को ही अनलॉक 1 के तहत धार्मिक स्थल, मॉल और रेस्त्रां खुल गए हैं. सरकार ने अब से कई गतिविधियों को छूट भी दे दी है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह तक देश में अब मामलों की कुल संख्या 266598 हो गई है, इसमें 129917 सक्रिय मामले, 129215 ठीक / डिस्चार्ज/माइग्रेट और 7466 मौतें शामिल हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 9987 नये कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 331 मौतें हुई हैं.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel