लाइव अपडेट
देश भर के एयरपोर्ट पर अलर्ट
भारत में कोरोनावायरस को लेकर स्थिति चिंताजनक होती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को साफ किया कि देश में अब तक 25 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. ईरान में फंसे भारतीयों का परीक्षण करने के लिए वहीं पर एक लैब बनाई जाएगी. अभी 25 संक्रमित लोगों में इटली के 16 पर्यटक भी शामिल हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि दिल्ली में संक्रमित पाए गए शख्स के कारण उसके परिवार के आगरा में रहने वाले छह लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
Health Ministry officials: At least 25 people suspected of Coronavirus are admitted at Safdarjung hospital. 4 suspected cases of Coronavirus are kept in isolation at Dr. Ram Manohar Lohia hospital. #Delhi pic.twitter.com/xbDIeHI8lu
— ANI (@ANI) March 4, 2020
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री को दी जानकारी
दिल्ली में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि 14 इतालवी नागरिक, जयपुर में इतालवी नागरिकों के संपर्क में आया एक भारतीय ड्राइवर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. आगरा में कोरोना वायरस के छह मामले सामने आए, मरीज दिल्ली के उस व्यक्ति के रिश्तेदार हैं जो इस संक्रामक रोग की जांच में पॉजिटिव पाया गया. सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना वायरस के लक्षणों के लिए जांच की जाएगी. वायरस के बारे में मंत्रिमंडल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरती जा रही हैं, ये समस्या विदेशों से आवाजाही करने वाले लोगों से फैली है.
होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उन्होंने कोरोनावयरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए होली मिलन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. साथ ही उन्होंने दुनिया भर के विशेषज्ञों से कोरोनावायरस के प्रसार से बचने के लिए सामूहिक समारोहों को कम करने की सलाह दी है. बजट सत्र के दौरान संसद में भी कोरोनावायरस का असर देखने को मिला. महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत कौर राणा संसद में मास्क लगाकर पहुंचीं.
Experts across the world have advised to reduce mass gatherings to avoid the spread of COVID-19 Novel Coronavirus. Hence, this year I have decided not to participate in any Holi Milan programme.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 4, 2020