24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना के कारण अब अगले 4 दिन बैंक और एटीएम में नए नोट की होगी किल्लत! ये है कारण

Coronavirus in Maharastra, Nashik Currency Note Press : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लगातार यह अपील की जा रही है कि कैश के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा बचा जाए. मगर फिर भी आप बैंक और एटीएम से कैश निकालने वाले हैं तो अगले चार दिन तक शायद नए नोट ना निकलें. इसका कारण ये है कि कोरोना संकट के कारण महाराष्ट्र के नासिक स्थित द करेंसी नोट प्रेस और इंडिया सेक्‍योरिटी प्रेस में 4 दिनों तक काम बंद हो गया है.

Coronavirus in Maharastra, Nashik Currency Note Press : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच लगातार यह अपील की जा रही है कि कैश के इस्तेमाल से ज्यादा से ज्यादा बचा जाए. मगर फिर भी आप बैंक और एटीएम से कैश निकालने वाले हैं तो अगले चार दिन तक शायद नए नोट ना निकलें. इसका कारण ये है कि कोरोना संकट के कारण महाराष्ट्र के नासिक स्थित द करेंसी नोट प्रेस और इंडिया सेक्‍योरिटी प्रेस में 4 दिनों तक काम बंद हो गया है.

ऐसे में इस नुकसान को रविवार को भी छपाई करके पूरा किया जाएगा. यह फैसला कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया है. दोनों ही जगह पिछले दो हफ्तों में करीब 40 कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.जानकारी के मुताबिक, द करेंसी नोट प्रेस करीब 1.7 करोड़ करेंसी नोट छापता है. वहीं इंडिया सेक्‍योरिटी प्रेस में राजस्‍व स्‍टांप, स्‍टैंप पेपर,पासपोर्ट और वीजा की छपाई होती है. द करेंसी नोट प्रेस में दो हजार से ज्यादा स्‍थायी कर्मचारी हैं.

वहीं इंडिया सेक्‍योरिटी प्रेस में करीब 1700 कर्मी हैं. 4 दिनों तक प्रेस में कामबंद होने के कारण करीब 6.8 करोड़ विभिन्‍न मुद्रा वाले नोट की छपाई प्रभावित होगी. टीओआई की खबर के अनुसार सूत्रों का कहना है कि दोनों ही प्रेस में पिछले 3 महीनों में करीब 125 कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ताजा हालात को देखते हुए अब नासिक नगरपालिका ने सभी कर्मचारियों का एंटीजन टेस्‍ट कराने का फैसला किया है.

Also Read: Coronavirus unlock 4.0: अनलॉक 4.0 के पहले दिन दिल्ली में नहीं खुलेंगे कई मेट्रो स्टेशन, कारण जान लीजिए

एक अधिकारी ने कहा, कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हम पहले ही एसओपी का अनुसरण कर रहे हैं. जो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें यह संक्रमण अपने परिवार के सदस्य या संपर्कों के जरिए मिला है. बता दें कि करेंसी नोट प्रेस और इंडिया सिक्योरिटी प्रेस, सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की इकाइयां हैं.

Also Read: Coronavirus: देश में कोरोना की रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, आज फिर सामने आए करीब 79 हजार मामले , 971 लोगों की मौत

जो सिक्के बनाने के अलावा सरकारी मुद्राओं और अन्य सुरक्षा दस्तावेजों की छपाई करता है. कंपनी की देशभर में नौ इकाइयां हैं. गौरतलब है कि मार्च माह में भी करेंसी नोट प्रेस को कोरोना संकट के कारण कुछ दिनों के लिए बंद किया गया था.

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel