24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid-19: देश में बीते 24 घंटों में 380 की मौत- 19 हजार से ज्यादा केस, अबतक 16475 लोगों की मौत

coronavirus update, covid-19 in india: देश में कोरोनावायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. कोविड-19 का लगातार बढ़ रहा संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 19,500 नए मामले आए हैं वहीं 380 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ, देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5.48 लाख के पार पहुंच गया है.

coronavirus update, covid-19 in india: देश में कोरोनावायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा. कोविड-19 का लगातार बढ़ रहा संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के करीब 19,500 नए मामले आए हैं वहीं 380 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ, देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 5.48 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 5,48,318 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 16,475 लोगों की मौत हो चुकी है. रहे हैं.

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आए हैं और 380 लोगों की जान गई है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 3,21,723 मरीज़ कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. रिकवरी रेट 58.67 प्रतिशत पर पहुंच गया है. आंकड़ों के मुताबिक, 28 जून यानी रविवार को 1,70,560 नमूनों का परीक्षण किया गया. वहीं 28 जून तक कुल 83,98, 362 सैंपलों की टेस्टिंग की जा चुकी है.

Also Read: सामने आये Coronavirus के तीन नए लक्षण, नाक भी बहे तो हो जाएं सावधान !

पॉजिटिविटी रेट अर्थात् परीक्षण के दौरान लोगों के पॉजिटिव निकलने की दर 11.40 प्रतिशत हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, पिछले दस दिनों में पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ी है. 20 जून को पॉजिटिविटी रेट 7.64 प्रतिशत थी, जो 29 जून को बढ़कर 11.40 प्रतिशत पर पहुंच गई है. बता दें कि जैसे-जैसे देश में कोरोना की टेस्टिंग बढ़ रही है वैसे-वैसे मरीजों की रेकॉर्ड संख्या सामने आ रही है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा हैं.


दुनियाभर में कोरोना के मामले एक करोड़ से ज्यादा

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ से ज़्यादा हो गई है. इसके साथ ही मरने वालों की तादाद पांच लाख पार कर चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक़ संक्रमितों की कुल संख्या 10,070,339 है. वहीं दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 500,306 है. हालांकि 55 लाख 53 हजार 107 मरीज इलाज के बाद अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं 41 लाख 85 हजार 459 लोग अभी भी कोरोना से पीड़ित हैं. राहत की बात ये हैं कि पूरी दुनिया में जहां कोरोना से मरने वालों की संख्या कम हो रही है, वहीं इलाज के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

कोविड-19 का लगातार बढ़ रहा संक्रमण अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. क्योंकि पिछले चौबीस घंटों के दौरान दुनियाभर से एक लाख 67 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान करीब 3700 लोगों की जान भी गई है. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26 लाख 37 हजार 77 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 28 हजार 437 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक इलाज के बाद 10 लाख 93 हजार 456 मरीज ठीक हो चुके हैं. लेकिन अभी भी 14 लाख 15 हजार 184 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं.

posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel