लाइव अपडेट
राजस्थान में कोरोना के 251 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8067 हुई
राजस्थान में गुरुवार को कोरोना वायरस के 251 नये मामले सामने आये. इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8067 हो गयी. यह जानकारी राजस्थान स्वास्थ्य विभाग ने दी.
गृह मंत्री अमित शाह ने लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन 4.0 की अवधि समाप्त होने वाली है वैसे में अब इसको आगे बढ़ाने को लेकर अटकलें शुरू हो गयी हैं, इस बीच गृह मंत्री अमित शाह ने भी लॉकडाउन को लेकर राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की है. उन्होंने लॉकडाउन को लेकर राज्यों के विचार जाना.
मुंबई में कोरोना के 1438 नये केस, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35273 हुई
मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1438 नये मामले सामने आये. जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35273 हो गयी है. यहां कोरोना से कुल 1135 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने दी.
धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नये मामले, आंकड़ा 1,675 पहुंचा
मुंबई के धारावी में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 36 नये मामले आये, जिसके साथ ही क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 1,675 हो गई. बृह्न्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस घातक वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि 36 नए मामलों में से पांच नगर निगम की एक चॉल में पाए गए हैं. एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में से एक धारावी में 6.5 लाख से अधिक लोग 2.5 वर्ग किमी के क्षेत्र में रहते हैं.
दिल्ली जल बोर्ड के 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, 30 मई तक ऑफिस बंद
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना का संक्रमण अब दिल्ली जल बोर्ड की ऑफिस तक पहुंच गया. जल बोर्ड के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव पाये जाने के बाद 30 मई तक ऑफिस को बंद कर दिया गया है.
वंदे भारत मिशन के तहत आज 900 भारतीय स्वदेश लाये गये
वंदे भारत मिशन के तहत आज 900 भारतीयों को स्वदेश लाया गया. पांच फ्लाइट आज दुबई से कोच्चि, कन्नूर, कोझिकोड, हैदराबाद और त्रिवेंद्रम आयी.
Tweet