लाइव अपडेट
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से और 105 ने तोड़ा दम, 2190 नये मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को सबसे ज्यादा 105 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई. इसके साथ ही कोरोना वायरस की वजह से राज्य में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1897 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 2190 और लोगों के संक्रमित होने के बाद कुल मामलों की तादाद 56,948 हो गई. अधिकारी ने बताया कि यह पहली बार है जब महाराष्ट्र में कोविड-19 बीमारी से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत रिपोर्ट हुई है. उन्होंने बताया कि 32 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है. उन्होंने बताया कि 105 मौत में से 39 पिछले दो दिनों में हुईं और 66 मौत 21 अप्रैल से 24 मई के दौरान हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि संक्रमण को मात देने के बाद 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है. अबतक 17,918 मरीज ठीक हो चुके हैं.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक 251 केस, 5 की मौत
हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 251 मामले सामने आये हैं. जिनमें 177 सक्रिय मामले हैं और 67 लोग ठीक हो चुके हैं. 5 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
बिना मास्क के घर से निकलने पर लगेगा 500 रुपये फाइन
बिना मास्क के घर से निकलने और सार्वजनिक स्थल पर थूकने से लगेगा 500 रुपये फाइन. यह आदेश हरियाणा सरकार ने आज जारी किया है. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज यह जानकारी दी है.
जम्मू कश्मीर में मालिक और घोड़ा दोनों कोरेंटिन
जम्मू कश्मीर में एक घोड़े और उसके मालिक को कोरेंटिन किया गया है. ये दोनों रेड जोन शोपियां से रजौरी लौटे हैं. घोड़े को होम कोरेंटिन में रखा गया है, जबकि उसके मालिक को प्रशासन ने कोरेंटिन करके रखा है. इलाके के तहसीलदार का कहना है कि जबतक मालिक की रिपोर्ट नहीं आयेगी तबतक घोड़े को कोरेंटिन रखा जायेगा. घोडे को एंटीबायोटिक दिया जा रहा है.
179 पाकिस्तानियों को वापस भेजा गया
देश में जारी लॉकडाउन के कारण भारत में फंसे 179 पाकिस्तानियों को आज अटारी-बाघा बॉर्डर के जरिये उनके देश वापस भेज दिया गया.
Tweet