लाइव अपडेट
दिल्ली के आर के पुरम में BSF के 5 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव, कुल 17 संक्रमित
दिल्ली के आर के पुरम में आज BSF के 5 और BSF जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही BSF में अब तक 17 COVID19 मामले सामने आये हैं. इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ने बताया था, BSF के 7 कर्मियों को आज दिल्ली में COVID19 पॉजिटिव पाया गया है. सभी दिल्ली पुलिस के साथ ड्यूटी पर थे.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 59 हुआ, उधम सिंह नगर में एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया.
महाराष्ट्र में 56 लोगों ने कोरोना को हराया, अस्पताल से मिली
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से देश में सबसे अधिक प्रभावित है. यहां संक्रमितों की संख्या 11506 हो गयी है और मरने वालों की संख्या 485 हो गयी है. लेकिन इस बीच एक अच्छी खबर है कि यहां से आज 56 लोगों को कोरोना को हरा दिया है और सभी लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 37,776 हुए, कुल मौत 1223, स्वस्थ हुए 10018
देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 37,776 हो गये हैं. आज शाम जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के कारण कुल 1223 लोगों की मौत हुई है, जबकि 10018 लोग स्वस्थ हुए हैं.
देश और दुनिया से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए कल 46 ICG जहाज 7516 किमी के समुद्र तट पर रौशनी से नहायेंगे
कोरोना वॉरियर्स को सम्मान देने के लिए कल भारतीय तटरक्षक दल के 46 ICG जहाज 7516 किमी के समुद्र तट पर रौशनी से नहायेंगे. इस बात की जानकारी एक तटरक्षक अधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि 10 हेलीकॉप्टर पांच स्थानों पर कोविड अस्पताल के ऊपर पुष्पवर्षा भी करेंगे.
दिल्ली के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में रहेंगे
कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा की है कि दिल्ली के सभी 11 जिले 17 मई तक रेड जोन में रहेंगे . गृह मंत्रालय ने कल लॉकडाउन 3 की घोषणा की है, जिसमें रेड जोन में पाबंदी जारी रहेंगी.
देश के कोविड अस्पतालों पर कल पुष्प वर्षा करेगी भारतीय वायुसेना और नेवी
भारतीय वायुसेना के पीआरओ अमन आनंद ने आज बताया कि देश कल फ्लाईपास्ट का साक्षी बनेगा. यह फ्लाईपास्ट वायुसेना के द्वारा आयोजित किया जायेगा. यह फ्लाईपास्ट श्रीनगर से तिरुअनंतपुरम तक देश के अधिकांश कोविड अस्पताल के ऊपर से होकर गुजरेगा. इसमें भारतीय वायुसेना और नेवी के हेलीकॉप्टर हिस्सा लेंगे और अस्पतालों पर पुष्पवर्षा करेंगे.
Tweet
दूसरे राहत पैकेज की तैयारी में सरकार, पीएम मोदी ने की बैठक, कृषि क्षेत्र पर हुई चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बैठक की जिसमें दूसरे राहत पैकेज दिये जाने के मसले पर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री कार्यालय से यह जानकारी दी गयी है. कृषि क्षेत्र को राहत देने पर भी सरकार विचार कर रही है.
Tweet