लाइव अपडेट
एमपी में स्थिति भयावह
मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस के कारण स्थिति भयावह होते जा रही है. राज्य में अब तक1365 मरीज संक्रमित पाये जा चुके हैं, जिसमें आधे से अधिक इंदौर के है.
अमेरिका में हालात बेकाबू
कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गए है जबकि 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इस महामारी का केंद्र बनकर सामने आए न्यूयॉर्क में 14,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई और अभी तक 200,000 लोग संक्रमित पाए गए हैं.
देश में अब तक 3 लाख 18 हजार टेस्ट
देश में कोरोनावायरस के टेस्ट की संख्या 3 लाख से अधिक हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 32000 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि आने वाले 5-7 दिनों में भारत में टेस्ट की संख्या पांच लाख हो जायेगी.
नेवी के जवान संक्रमित
कोरोनावायरस का संक्रमण अब इंडियन नेवी तक पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि नेवी के 15 से 20 जवानों में कोरोना संक्रमण के लक्षण देखे गये हैं. इससे पहले इंडियन आर्मी में भी कोरोना संक्रमण के 8 मामले सामने आ चुके हैं.
आरोपी मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस से मांगी एफआईआर की कॉपी
दिल्ली मरकज मामले में आरोपी मौलाना साद ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर की कॉपी मांगी है जिसमें मरकज का जिक्र है. साद ने लिखा है, कृपया मुझे जानकारी दें कि कौन - कौन सी धाराएं लगायी है. मैं आपकी हर संभव मदद के लिए तैयार हूं आप जिस तरफ भी जांच करना चाहते हैं मैं आपकी जांच में पूरी मदद करूंगा.
मानदंडों पर खरे नहीं है चीन से आये पीपीई किट्स
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है कि चीन से पिछले दिनों आये 63000 Personal protective equipment (PPE) भारतीय जांच में मानदंगों पर खरे नहीं उतरे हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी पत्रकारों ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) से यह सवाल किया था कि कई देशों में चीन के द्वारा भेजा गया किट्स मानदंडो पर खरा नहीं उतरा जिस पर आईसीएमआर की तऱफ से यह जवाब आया कि हम इसका इस्तेमाल आंकड़े के लिए ट्रेंड देखने के लिए करेंगे.
राजस्थान के टोंक में पुलिस बल पर हमला करने वाले सात लोग गिरफ्तार
राजस्थान के टोंक में पुलिस गश्ती बल पर लाठी-डंडे से हमला करने वाले 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
दिल्ली छोड़कर बिहार जाने की सोच रहे 50 मजदूरों को पुलिस ने दिया राशन
लॉकडाउन के कारण अपने गांव जाने की योजना बना रहे पचास से अधिक मजदूरों में से एक ने सहायता के लिए दिल्ली पुलिस को कॉल किया जिसके बाद उन सभी को समझा बुझाकर राशन उपलब्ध कराया गया.
कोविड -19 से 13.6 प्रतिशत लोग स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर आज विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित 13.6 प्रतिशत मरीज ठीक हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हुई है. लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन से पहले तीन दिन में मामले डबल हो जा रहे थे, जबकि पिछले सात दिनों के आंकड़ों के अनुसार अब 6.2 दिन में मामले डबल हो रहे हैं. मामले के डबल होने का जो राष्ट्रीय औसत है उससे कम इन 19 राज्य में है, जिनके नाम हैं- केरल, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल, चंडीगढ़, लद्दाख, पुडुचेरी, दिल्ली. बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, असम, त्रिपुरा आदि. गृह मंत्रालय की ओर पुण्य सलिला ने बताया कि फसलों की कटाई की अनुमति होगी. उन्होंने यह भी बताया कि जरूरी सामानों की आपूर्ति की जा रही है.
#WATCH Union Health Ministry press briefing (17th April) https://t.co/kN6caQa1J8
— ANI (@ANI) April 17, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 34 नये मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 और मामले सामने आने के बाद शुक्रवार को संक्रमितों की कुल संख्या 3,236 पहुंच गयी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम से 23 मामले पुणे में सामने आये जबकि मुंबई में छह मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि नासिक जिले के मालेगांव में चार मामले और ठाणे में एक मामला सामने आया है.
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की रमजान के दौरान घर पर रहकर नमाज पढ़ने की अपील
मौलवी मुफ्ती मुकर्रम सहित कई धर्मगुरुओं ने यह अपील की है कि रमजान के दौरान लोग घर पर रहें और वहीं रोजा रखकर नमाज अदा करें. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होगा और लोग स्वस्थ भी रहेंगे. गौरतलब है कि 24 तारीख से रमजान का पाक महीना शुरू हो रहा जिसमें पांच वक्त का नमाज जरूरी हो जाता है.
Delhi: Clerics & community leaders urge people to pray at home during holy month of #Ramzan. Cleric Mufti Mukarram says, "We should stay at home & practice social distancing to keep ourselves & others safe. If we fast & pray at home, there is no problem with it". #CoronaLockdown pic.twitter.com/7XfBfLxWfI
— ANI (@ANI) April 17, 2020
पीएम मोदी ने किया स्वागत
पीएम मोदी ने आरबीआई की घोषणा का स्वागत किया है. पीएम मोदी ने कहा कि इस घोषणा से किसानों को फायदा होगा और मार्केट में नगद लेनदेन बढ़ेगा. बता दें कि आज सुबह आरबीआई ने रिवर्स रेपो रेट में कमी की है.
महाराष्ट्र में 194 मौत
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के 288 नये मामले सामने आये हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो चुकी है.
A daily comprehensive report prepared by MEDD, Maharashtra showing COVID-19 situation in the state. (April 17, 2020. 10:00 IST)
— Medical Education and Drugs Department,Maharashtra (@Maha_MEDD) April 17, 2020
Click on the link: https://t.co/1K3HU8EJ8i@CMOMaharashtra @AmitV_Deshmukh @AUThackeray@DrSanMukherjee @MahaDGIPR @MantralayaRoom #COVIDー19
दिल्ली में स्कूलों की फीस पर रोक
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकार ने आज फैसला लिया है किसी भी निजी स्कूल को (वो चाहे सरकारी जमीन पर बना हो या गैर सरकारी जमीन पर) फीस बढ़ाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सरकार से पूछे बिना कोई भी स्कूल फीस नहीं बढ़ा सकता है.
गुजरात में कोरोन के 92 नये केस
गुजरात में कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1000 क्रॉस कर गयी है. बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 92 मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र, तामिलनाडु, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश के बाद गुजरात 1000 क्रॉस करने वाला छठा राज्य बन गया है.
रिवर्स रेपो रेट में कटौती
Coronavirus खतरे को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रिवर्स रेपो रेट में कटौती की है. आरबीआई गवर्नर शक्ति कांत दास ने कहा कि यह कटौती छोटे और मझले उद्योग को फिर से पटरी पर लाने के लिए किया गया है.
55 देशों को हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा सप्लाई करेगा भारत
भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोरोनावायरस महामारी से लड़ रहे 55 देशों को भारत हाइड्रोक्लोरोक्वीन दवा भेजेगी. इससे पहले, सरकार ने इस दवा के निर्यात पर रोक लगा दिया था
लॉकडाउन पर संशोधित आदेश
गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पर संशोधित आदेश जारी किया है, जिसमें कृषि, रूरल कंस्ट्रक्शन और फाइनेंसियल सेक्टर में लॉकडाउन से मिलने वाली छूट के बारे में बताया गया है. बता दें कि 20 अप्रैल से सरकार ने लॉकडाउन में राहत देने की बात कही है.
Ministry of Home Affairs has issued an order to include the following in the consolidated revised guidelines on lockdown measures for strict implementation by Ministries/Depts of GoI, State/Union Territory Govts &various authorities. pic.twitter.com/svAUgGQV2x
— ANI (@ANI) April 17, 2020