लाइव अपडेट
मुंबई में कोरोना के आज 1372 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 23935 हुई
मुंबई में आज कोरोना वायरस के 1372 नये मामले सामने आये और 41 मौतें हुईं. इसके साथ ही शहर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 23935 हो गयी. मुंबई में अब तक 841 लोगों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी बृहन्मुंबई नगर निगम ने दी.
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 142 नये मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 हजार के पार
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के 142 नये मामले सामने आये. जिससे राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 3,103 हो गयी है. अब तक कोरोना से राज्य में 181 की मौत भी हो चुकी है.
25 मई से शुरू हो सकती है घरेलू विमान सेवा, तैयारी शुरू
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि 25 मई से घरेलू विमान सेवा प्रारंभ हो सकती है. इसके लिए सभी हवाई अड्डों और विमान सेवा देने वाली कंपनियों को सूचित कर दिया गया है. यात्रियों के लिए अलग से गाइडलाइन जारी की जायेगी.
Tweet
कोरोना संक्रमण से 42 हजार से ज्यादा लोग स्वस्थ हुए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज देश का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए यह कहा कि हमारे लिए यह संतोषजनक है कि अबतक देश में कोविड 19 के 42,298 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें से मात्र छह प्रतिशत को ही वेंटिलेटर की जरूरत पड़ी. अभी देश में कोरोना के 61,149 एक्टिव मरीज हैं. लव अग्रवाल ने बताया कि देश में प्रति एक लाख की आबादी में 7.9 प्रतिशत कोविड-19 से प्रभावित लोग हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा- प्रवासी मजदूर भारत की रीढ़
प्रियंका गांधी ने आज प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर अपनी बात फेसबुक लाइव के जरिये रखी. उन्होंने कहा कि आज समय इस बात का है कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझें. प्रवासी मजदूर अपने घर पैदल लौट रहे हैं. वे सिर्फ भारतीय नहीं, भारत की रीढ़ की हड्डी हैं. देश उनके खून-पसीने से चलता है. यह राजनीति का समय नहीं है, उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है.
Tweet