28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 मई दर्ज हो जाएगा हिंदुस्तान के इतिहास में ! क्या कोरोना लिखेगा काला इतिहास

जिस तरह से शनिवार और रविवार को कोरोना के मामले सामने आए, उससे लगता है कि अगर 18 मई यानी आज का दिन भी ऐसा ही कुछ रहा तो हिंदुस्तान के इतिहास में ये दिन काले ​इतिहास के तौर पर दर्ज हो जाएगा. इसकी वजह ये है कि 109 दिनों के भीतर भारत में कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या 1 लाख पार कर जाएगी. ऐसा हिंदुस्तान के इतिहास में किसी महामारी के वक्त नहीं हुआ था.

नयी दिल्ली : जिस तरह से शनिवार और रविवार को कोरोना के मामले सामने आए, उससे लगता है कि अगर 18 मई यानी आज का दिन भी ऐसा ही कुछ रहा तो हिंदुस्तान के इतिहास में ये दिन काले ​इतिहास के तौर पर दर्ज हो जाएगा. इसकी वजह ये है कि 109 दिनों के भीतर भारत में कोरोना वायरस संक्रमणों की संख्या 1 लाख पार कर जाएगी. ऐसा हिंदुस्तान के इतिहास में किसी महामारी के वक्त नहीं हुआ था.

हैजा– हैजा महामारी की शुरुआत वर्ष 1910-11 के बीच हुई थी. इस महामारी ने पूरी दुनिया में लगभग 8 लाख लोगों की जान ले ली. बताया जाता है कि इस महामारी की चपेट में पूर्व मध्य एशिया, यूरोप और अफ्रीका के कुछ देश आया था. इस महामारी से अमेरिका पर भी असर पड़ा और वहां पर तकरीबन 10 से अधिक लोगों की मौत हो गयी.

प्लेग- प्लेग महामारी ने दुनिया भर में 1900-2000 के बीच कोहराम मचाया था. इस महामारी से दुनियाभर में तकरीबन 15 करोड़ लोगों की जान चली गयी थी. हालांकि इसका कोई विश्वसनीय डेटा मौजूद नहीं है. बताया जाता है कि यह महामारी चूहों से फैली थी और पूरे यूरोप और एशिया में तबाही मचाने का काम किया था.

Also Read: एक दिन में कोविड-19 के 5,242 पॉजिटिव केस मिले, 96,169 हुई देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या

इस महामारी के बारे में दो मान्यता है. एक यह कि यह सबसे पहले एशिया से शुरू हुातआ और दूसरा यह कि यह बोट के जरिए पूरी दुनिया में फैल गयी. बताया जत है कि इसकी शुरूआत साल 1390 के आसपास ही हो गयी थी.

Also Read: लॉकडाउन- 3 का अंतिम दिन आज, लॉकडाउन-4 में पहले से ज्यादा छूट, आज गाइडलाइंस जारी करेगी केंद्र सरकार

कोरोना के अब तक 47 लाख केस- पूरी दुनिया में कोरोनावायरस के 47 लाख से अधिक केस हो चुके हैं, जबकि 3 लाख 10 हजार लोगों की इससे मौत हो चुकी है. डब्लूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार इस वायरस की चपेट में अबतक दुनिया के 216 देश आ चुके हैं, वहीं अमेरिका इस वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel