24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में कोरोना की रफ्तार तेज, एक सप्ताह में ऐसे बढ़े मामले, मास्क और कोविड प्रोटोकॉल पालन करने का निर्देश

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया, लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है और हमने यह निर्देश दिया है.

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के मामले हजार से अधिक आ रहे हैं. दो अप्रैल को कोरोना ने पिछले छह महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. 24 घंटे में 3824 नये मामले सामने आये. कोरोना के बढ़ते मामले ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. हरियाणा सरकार एक्शन में आ गयी है और राज्य के लोगों को कोविड प्रोटोकॉल पालन करने का निर्देश दे दिया है.

हरियाणा में 100 से ज्यादा भीड़ वाले स्थान पर मास्क लगाने का निर्देश

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के मामले को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया, लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की जरूरत है. जहां भी 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ है, उन्हें मास्क पहनना जरूरी है और हमने यह निर्देश दिया है. हमने टेस्टिंग भी बढ़ाई है. उन्होंने बताया, हरियाणा में फिलहाल कोरोना के 724 सक्रिय मामले हैं. उन्होंने कहा, राहत की बात है कि उनमें से कोई भी अस्पताल में भर्ती नहीं है.

एक सप्ताह में कुछ ऐसे बढ़े कोरोना के मामले

भारत में पिछले एक सप्ताह में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये. जिसमें सबसे अधिक मामले 3824 मामले दो अप्रैल को आये. जिसने पिछले 6 महीने के रिकॉर्ड तोड़ दिया.

28 मार्च को कोरोना के 1573 नये मामले सामने आये थे, जबकि 4 की मौत हो गयी.

29 मार्च को कोरोना के 2,151 नये मामले आये और 4 की मौत हो गयी.

30 मार्च को कोराना के 3,016 नये मामले सामने आये, जबकि 6 की मौत हो गयी.

31 मार्च को कोरोना के 3,095 नये मामले सामने आये, जबकि दो की मौत हो गयी.

एक अप्रैल को 2,994 नए मामले, 7 लोगों की मौत

दो अप्रैल को 3,824 नए मामले, पांच की मौत

Also Read: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, बढ़ रही संक्रमितों की संख्या, जानकार दे रहे हैं बूस्टर डोज की सलाह

तीन अप्रैल को भारत में 3641 नए मामले, 11 की मौत

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3641 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई. 24 घंटे के दौरान संक्रमण से 11 और मौतें होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है.

महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में कोरोना के मामले सबसे अधिक

देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले सबसे अधिक आ रहे हैं. जिसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान शामिल हैं. सोमवार को 11 मौतों में से तीन मरीज की मौत महाराष्ट्र में गई है जबकि एक-एक मरीज की मृत्यु दिल्ली, केरल, कर्नाटक और राजस्थान में हुई है. इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में चार और नाम जोड़े हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel