25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus : संदिग्ध महिला अस्पताल से भागी, मामला दर्ज

Coronavirus Suspected woman escaped : पंजाब में कोरोना वायरस की संदिग्ध 26 वर्षीय महिला पर अस्पताल से भागने का मामला दर्ज किया गया है. मोहाली की रहने वाली यह महिला हाल ही में अमेरिका से लौटी थी और उसे जांच के लिए चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया था.

चंडीगढ़ : पंजाब में कोरोना वायरस की संदिग्ध 26 वर्षीय महिला पर अस्पताल से भागने का मामला दर्ज किया गया है. मोहाली की रहने वाली यह महिला हाल ही में अमेरिका से लौटी थी और उसे जांच के लिए चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल लाया गया था. मोहाली थाना अधिकारी चरण -8 रजनीश चौधरी ने कहा, ‘‘ हमें ‘पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च’ (पीजीआईएमईआर) के अधिकारियों ने फोन कर बताया कि महिला गुरुवार की सुबह अस्पताल से भाग गयी ” उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भादंवि की धारा 269 और 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि देश में कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं , जहां संदिग्ध व्यक्ति अस्पताल जाने की बजाय छुप रहा है. यह स्थिति बहुत ही खतरनाक है, क्योंकि अगर वह संक्रमित हुआ, तो कई लोगों को प्रभावित कर सकता है. इससे बेहतर यह है कि जरा सी भी शंका हो तो डॉक्टर से संपर्क करें ताकि स्थिति स्पष्ट हो जाये और इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel