26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus Update: अब दूर दराज इलाकों में भी होगा कोरोना टेस्ट, देश की पहली COVID-19 मोबाइल टेस्टिंग लैब शुरू

Coronavirus Update: देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले को देखते हुए कोरोना वायरस के टेस्ट में रफ्तार देने के लिए आज दिल्ली में एक मोबाइल लैब को लॉन्च किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस मोबाइल लैब को लॉन्च किया. ये कोरोना टेस्टिंग में काम आएगी, ये लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी. देश में ये अपनी तरह की पहली लैब है.

देश में कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले को देखते हुए कोरोना वायरस के टेस्ट में रफ्तार देने के लिए आज दिल्ली में एक मोबाइल लैब को लॉन्च किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस मोबाइल लैब को लॉन्च किया. ये कोरोना टेस्टिंग में काम आएगी, ये लैब किसी भी इलाके में टेस्ट कर पाएगी. देश में ये अपनी तरह की पहली लैब है.

संक्रामक रोग डायग लैब (I-LAB) कोविद कमांड रणनीति के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा समर्थित है. इस मोबाइल लैब को देश के आंतरिक, दुर्गम भागों में तैनात किया जाएगा. I-LAB में प्रति दिन 25 RT-PCR और 300 एलिसा परीक्षण करने की क्षमता है. इसके अलावा टीबी और HIV से जुड़े कुछ टेस्ट भी किए जा सकेंगे. मोबाइल लैब को आधुनिक सुविधा से तैयार किया गया है.

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड टेस्टिंग की लड़ाई 1 फरवरी से एक लैब से शुरू किया था. आज देश भर में हमारे पास 953 लैब हैं. इन 953 में से लगभग 699 सरकारी लैब हैं. दूर-दराज के क्षेत्रों में टेस्ट की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए ऐसे इंनोवेशन विकसित किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में 334 मौतों के साथ 12,881 नए सीओवीआईडी -19 मामलों के अपने उच्चतम एक दिवसीय स्पाइक की सूचना दी। कुल सकारात्मक मामलों की संख्या अब 3,66,946 है जिसमें 1,60,384 सक्रिय मामले, 1,94,325 ठीक / छुट्टी / विस्थापित और 12,237 मौतें शामिल हैं.

भारत में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 12,881 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 3,66,946 पर पहुंच गई है. साथ ही 334 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 12,237 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार एक जून से 18 जून तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में 1,76,411 की वृद्धि हुई. कोविड-19 के मामलों में शीर्ष 10 राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश शामिल हैं. देश में बुधवार को संक्रमण से सबसे अधिक 2,003 लोगों की मौत हुई. राज्यों द्वारा आंकड़ों का मिलान करने के बाद यह संख्या सामने आई. पिछले दो दिनों में भारत में कोविड-19 से मरने वाले लोगों की संख्या 2.8 फीसदी से बढ़कर 3.3 फीसदी हो गई है.

छत्तीसगढ़, झारखंड, पुडुचेरी, तेलंगाना और उत्तराखंड में कोविड-19 से एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. अमेरिका, ब्राजील और रूस के बाद भारत इस वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित चौथा देश है. अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार कोविड-19 से मौत के मामले में भारत आठवें नंबर पर है. अब तक हुई कुल 12,237 लोगों की मौत में से सबसे अधिक 5,651 लोगों ने महाराष्ट्र, 1,904 लोगों ने दिल्ली, 1,560 लोगों ने गुजरात, 576 ने तमिलनाडु, 506 ने पश्चिम बंगाल, 482 ने मध्य प्रदेश, 435 ने उत्तर प्रदेश, 313 ने राजस्थान और 192 लोगों ने तेलंगाना में जान गंवाई. हरियाणा में इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 130 हो गई है. कर्नाटक में 102, आंध्र प्रदेश में 90, पंजाब में 78, जम्मू कश्मीर में 65, बिहार में 44, उत्तराखंड में 26, केरल में 20 और ओडिशा में 11 लोगों ने जान गंवाई.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel