लाइव अपडेट
रूसी वैक्सीन पर बोले, रणदीप गुलेरिया, देखना होगा क्या यह सुरक्षित और प्रभावी है
रूस के कोरोना वैक्सीन पर एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा, यदि टीका सफल रहा, तो हमें गंभीर रूप से देखना होगा कि क्या यह सुरक्षित और प्रभावी है. उन्होंने कहा, भारत में वैक्सीन के बड़े पैमाने पर उत्पादन की क्षमता है.
रूस ने बना ली कोरोना वैक्सीन, पुतिन ने किया ऐलान
रूस ने कोरोना की पहली वैक्सीन तैयार कर ली है. इसकी घोषणा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर दी है. इधर रूस की समाचार एजेंसी के मुताबिक रूस ने दुनिया की सबसे पहली कोरोना वैक्सीन को रजिस्टर करवा लिया है. व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि कोरोना वैक्सीन टेस्ट के दौरान सफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि उनकी एक बेटी ने भी वैक्सीन की डोज ली है और वह अच्छा महसूस कर रही है.
फिलीपीन्स के राष्ट्रपति को रूसी वैक्सीन पर भरोसा
फिलीपीन्स के राष्ट्रपति रोड्रिगो ने कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में रूस की कोशिश की जमकर तारीफ की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार उन्होंने रूस की इस वैक्सीन के ट्रायल में शामिल होने की इच्छा ज़ाहिर की. रूस ने फ़िलीपीन्स को यह वैक्सीन मुहैया कराने का वादा किया है. रूस उम्मीद कर रहा है कि इस महीने उसकी वैक्सीन को रेग्युलेटरी मंजरी मिल जाएगी. फिलीपीन्स में भी रूस की वैक्सीन का उत्पादन किया जा सकता है. फिलीपीन्स एशिया के उन देशों में शामिल है जहां कोरोना के मामले बड़ी संख्या में हैं.
चीन की सिनोवैक सबसे अहम पड़ाव पर