23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coronavirus XBB Variant: भारत में बढ़ रहा कोरोना XBB 1.5 वैरिएंट का खतरा, अबतक पाये गये 8 मामले

अमेरिका में नये वैरिएंट XBB 1.5 के कारण कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि चीन में भी कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे नये वैरिएंट बीएफ.7 का ही सबसे बड़ा रोल रहा है.

भारत में कोरोना के XBB 1.5 वैरिएंट का एक नया मामला पाया गया है जिससे देश में वायरस के इस वैरिएंट से संबंधित मामलों की कुल संख्या बढ़कर आठ हो गई है. भारत में कोरोना के नये वैरिएंट का दहश्त धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

अमेरिका में XBB 1.5 वैरिएंट के कारण बढ़ रहे कोरोना के मामले

अमेरिका में नये वैरिएंट XBB 1.5 के कारण कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जबकि चीन में भी कोरोना के मामले बढ़ने के पीछे नये वैरिएंट बीएफ.7 का ही सबसे बड़ा रोल रहा है.

उत्तराखंड में नये वैरिएंट का आया नया मामला

भारतीय सार्स कोव-2 जिनोमिकी संगठन (इंसाकोग) ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संबंधित स्वरूप का नया मामला उत्तराखंड में मिला, जबकि इससे पहले एक्सबीबी 1.5 वैरिएंट से जुड़े तीन मामले गुजरात में और एक-एक मामला कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में मिला था. एक्सबीबी.1.5 स्वरूप, ओमिक्रोन एक्सबीबी स्वरूप से संबंधित है, जो ओमिक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 सब वैरिएंट का recombination है. संयुक्त रूप से एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 अमेरिका में संक्रमण के 44 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार हैं.

Also Read: Covovax Vaccine: अदार पूनावाला ने बताया, कोवोवैक्स को कोरोना के बूस्टर डोज के रूप में कब मिलेगी मंजूरी

भारत के इन राज्यों में कोरोना के नये वैरिएंट बीएफ.7 के भी मामले सामने आये

इंसाकोग के आंकड़ों से यह भी पता चला है कि बीएफ.7 वैरिएंट के नौ मामले पाए गए हैं, जो स्पष्ट रूप से चीन में कोविड-19 की लहर के लिए जिम्मेदार है. पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन उपस्वरूप बीएफ.7 के चार मामले, गुजरात और हरियाणा में दो-दो तथा ओडिशा में एक मामला दर्ज किया गया है. इंसाकोग देशभर में सार्स-कोव-2 की जिनोमिक निगरानी की रिपोर्ट देता है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले

चीन में भले की कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन भारत के लिए राहत की खबर है कि यहां नये वैरिएंट की एंट्री के बावजूद नये मामलों में अधिक उछाल नहीं आयी है. ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 170 नये मामले सामने आये हैं, जिससे संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,80,094 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,371 रह गई है. कोविड-19 से भारत में अभी तक 5,30,721 लोगों की मौत हो चुकी है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel