26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Covid 19 Update: लगातार तीसरे दिन घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटों में 6660 नये केस दर्ज

Covid 19 Update: देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गयी है. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 6,660 नये मामले दर्ज किये गए हैं वहीं, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 9,213 पर पहुंच गयी. भारत में इस समय कोरोना के 63,380 एक्टिव मामले मौजूद हैं.

Corona Update: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,660 मामले दर्ज किये गए. केवल यहीं एक दिन में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 9,213 रिकॉर्ड की गई है. अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में कोरोना के 63,380 एक्टिव केस मौजूद हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रिपोर्ट के अनुसार नेशनवाइड वैक्सीन कैंपेन के तहत देश में अब तक Covid 19 वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,369

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे जारी किये गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,369 हो गई. इनमें 9 वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

Also Read: Covid 19- देश में तेजी से फैल रहा कोविड का नया XBB1.16 वैरिएंट, किन लोगों के लिए है खतरनाक? जानें
वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें लगाई गई

अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 63,380 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो टोटल मामलों का 0.14 प्रतिशत है. डेली इन्फेक्शन रेट 3.52 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.42 प्रतिशत है. भारत में मरीजों के ठीक होने की नेशनल रेट 98.67 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 4,43,11,078 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. जबकि, Covid-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,44,679 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ पार

जानकारी के लिए बता दें भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले 1 करोड़ से अधिक हो गए थे. 4 मई 2021 को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले 4 करोड़ के पार चले गए थे. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel