26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछले 24 घंटे में 2,994 कोरोना के नए मामले आये सामने, ओमिक्रोन के XBB.1.16 वैरिएंट की आशंका, बरतनी होगी सावधनी

भारत में अचानक से कोविड के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लिए टेंशन बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का मानना है की ये, ओमिक्रोन का XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए.

भारत में अचानक से कोविड के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के लिए टेंशन बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का मानना है की ये, ओमिक्रोन का XBB.1.16 वैरिएंट हो सकता है. वहीं विशेषज्ञों ने बताया की इस वैरिएंट से बचने के लिए बहुत ही सावधानी बरतने की जरूरत है.हांलाकि अभी वैक्सीन के चौथे डोज की जरूरत नहीं.

4 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले

वहीं अगर बात करें कोरना के केस की तो, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,994 नए मामले सामने आए, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,354 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,18,781 पर पहुंच गई है. वहीं, संक्रमण से नौ और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,876 हो गई है.

कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में 7 मौत 

आंकड़ों के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दिल्ली, कर्नाटक और पंजाब में दो-दो मरीजों की, जबकि गुजरात में एक मरीज की मौत हुई. इसके अलावा, केरल द्वारा कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में दो और मामले जोड़े गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है.

संक्रमण की दैनिक दर 2.09 प्रतिशत

वहीं संक्रमण की दैनिक दर 2.09 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.03 प्रतिशत दर्ज की गई है. वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,71,551 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel