26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना वायरस महामारी के चलते अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक 31 अक्टूबर तक बढ़ी

कोरोना वायरस महामारी की वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.

International Flights कोरोना वायरस महामारी की वजह से नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डीजीसीए ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 31 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है.

इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय कोरोना महामारी के कारण निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों के निलंबन को 30 सितंबर तक बढ़ाने का फैसला लिया था. हालांकि, डीजीसीए ने कहा था कि सक्षम प्राधिकारी द्वारा चयनित मार्गों पर तय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है. कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाएं 23 मार्च 2020 से स्थगित हैं. लेकिन, वंदे भारत मिशन के तहत मई 2020 से और जुलाई 2020 से चुनिंदा देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित हो रही हैं.

भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात, केन्या, भूटान और फ्रांस सहित लगभग 28 देशों के साथ एयर-बबल समझौता किया है. दो देशों के बीच एक एयर-बबल समझौते के तहत उनकी एयरलाइनों द्वारा उनके क्षेत्रों के बीच विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित की जा सकती हैं. डीजीसीए द्वारा जारी परिपत्र में यह भी कहा गया है कि स्थगन अंतरराष्ट्रीय कार्गो सेवाओं और विशेष रूप से उसके द्वारा अनुमोदित उड़ानों के संचालन को प्रभावित नहीं करता है.

Also Read: 2 साल की बच्ची के लंग्स में मिली स्प्रिंग, ऑपरेशन कर डॉक्टरों ने निकाला, एक महीने से खांसी-जुकाम से थी पीड़ित
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel