25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओडिशा: मगरमच्छ ने 10 साल के बच्चे को जिंदा निगला! जानें कैसे हुआ हादसा?

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक मगरमच्छ ने 10 साल के एक लड़के को कथित रूप से मार डाला. पट्टामुंडई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक घंटे की तलाश के बाद स्थानीय लोगों को लड़के का क्षत विक्षत शव मिला, जहां बुधवार को यह घटना हुई थी.

ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में एक मगरमच्छ ने 10 साल के एक लड़के को कथित रूप से मार डाला. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मगरमच्छ ने पांचवी कक्षा के छात्र आशुतोष आचार्य पर तब हमला किया, जब वह भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के बाहरी इलाके में स्थित नीमापुर गांव में ब्राह्मणी नदी में नहा रहा था.

लड़के का क्षत विक्षत शव बरामद 

पट्टामुंडई पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि एक घंटे की तलाश के बाद स्थानीय लोगों को लड़के का क्षत विक्षत शव मिला, जहां बुधवार को यह घटना हुई थी. आशंका जताई जा रही है कि, लड़के को नदी के किनारे इस तरह के खतरे की आशंका नहीं थी जिस वजह से ये हादसा हुआ.

नदी किनारे अंडा देने पहुंचे मगरमच्छ ने किया हमला 

राजनगर मैंग्रोव (वन्यजीव) वन प्रभाग के अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में खारे पानी के मगरमच्छ अंडे देने, उन्हें सेने के लिए अपनी मांद बना रहे हैं और अगर उन्हें अपने आवास में किसी भी तरह के हस्तक्षेप का डर होता है तो वे हिंसक हो जाते हैं.

महानदी डेल्टा क्षेत्र में खारे पानी के 1,793 मगरमच्छ

उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को छह लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और आसपास के महानदी डेल्टा क्षेत्र में खारे पानी के 1,793 मगरमच्छ हैं.

Also Read: उत्तराखंड: उत्तरकाशी के पुरोला में धारा 144, लव-जिहाद के खिलाफ आज होनी थी ‘महापंचायत’

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel