Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 के अंतिम अमृत स्नान पर रेलवे ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षित और आरामदेह वापसी के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. महाशिवरात्रि के महास्नान के बाद तीर्थयात्रियों की भारी संख्या में वापसी को ध्यान में रखते हुए कुल 350 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. अब तक प्रयागराज में 63.36 करोड़ से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र स्नान किया. रेलवे ने उत्तर मध्य रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे और उत्तर रेलवे के सहयोग से स्टेशन पर भारी भीड़ को संभालने के लिए विशेष तैयारियां की हैं.
भारी संख्या में उमड़े श्रद्धालु
प्रयागराज में तीर्थयात्रियों की संख्या में खासा इजाफा देखा गया, खासतौर पर बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आए लोगों की संख्या सबसे अधिक है. 25 फरवरी को अकेले 1.11 करोड़ से ज्यादा यात्री प्रयागराज पहुंचे थे. रेलवे ने इस भारी भीड़ को देखते हुए सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. बात दें कि आज महाकुंभ का आखिरी दिन है पिछले 45 दिनों से चल रहे इस भव्य आयोजन का आज समापन हो जाएगा.
रेलवे ने किए खास इंतेजाम
रेलवे ने अब तक 15,000 से अधिक ट्रेन चला चुकी है. जिसमें मौनी अमावस्या के अवसर पर 360 से ज्यादा ट्रेनों का संचालन किया गया था. महाशिवरात्रि के बाद भी अतिरिक्त रेक तैनात किए गए हैं, ताकि तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो. शुरुआती समय में रेलवे ने 13500 ट्राइनों का परिचालन किया था लेकिन बाद में भीड़ को देखते हुए इसके संख्या में बढ़ोतरी की गईं. खुद केंद्रीय रेलवे मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं. इसके अलावा दिन जोन के रेलवे अधिकारी भी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त