23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

COVID 19 : आज रात 12 बजे से इन राज्यों में लग जाएगा कर्फ्यू, जानिए किन सेवाओं पर नहीं होगा असर

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. देश में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 467 पहुंच गई है. इस बीमारी से अब तक देश में 9 मौतें भी हो चुकी हैं.

नई दिल्ली : कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र, पंजाब, चंडीगढ़ और पुडुचेरी में 31 मार्च तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. देश में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 467 पहुंच गई है. इस बीमारी से अब तक देश में 9 मौतें भी हो चुकी हैं.

इन 5 के अलावा बाकी 20 राज्यों में भी पूरी तरह से लॉकडाउन है, साथ ही 4 राज्यों के 57 जिलों में भी लॉकडाउन है. इन सभी को मिलाकर देशभर के 29 राज्यों के 5 सौ से ज्यादा जिले लॉकडाउन हो चुके हैं. इन जिलों में देश की करीब 95 करोड़ यानी 70% आबादी रहती है. पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के वास्ते अपना एक महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है. एक वीडियो संदेश में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह ‘राज्य के व्यापक हित में और आप सभी के हित में’ (कर्फ्यू का) यह कदम उठाने के लिए बाध्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खबर मिली है कि लॉकडाउन के बावजूद शहरों, मोहल्लों और नगरों में लोग सामान्य रूप से इधर-उधर घूम-फिर रहे हैं. उन्होंने 31 मार्च तक के लिए लगाये गये लॉकडाउन के उल्लंघन को ‘अस्वीकार्य’ करार दिया और कहा कि राज्य का प्रमुख होने के नाते पंजाब को बचाना उनका दायित्व है. इस कठोर कदम को उठाये जाने से पहले गरीबों के लिए खाद्यान्न एवं दवाइयों समेत राहत उपायों की घोषणा की गयी थी.

पंजाब के बाद केंद्र शासित चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सोमवार को शहर में कर्फ्यू लगा दिया। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित क्षेत्र चंडीगढ़ के प्रशासक वी. पी. सिंह बदनोर ने सोमवार की मध्य रात्रि से अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लागू करने का निर्णय किया है. इसने कहा कि कर्फ्यू लगने के साथ ही सभी निवासियों के लिए घर के अंदर ही रहना अनिवार्य है। चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए हैं. इससे पहले पंजाब सरकार ने कर्फ्यू लगाने की घोषणा की.

बात करें महाराष्ट्र कि तो वहां रोजाना कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 15 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि 15 नये मामलों में से 11 मामले मुंबई, तीन मामले ठाणे, वसई-विरार और नवी मुंबई जबकि एक मामला पुणे से सामने आया है.

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर अब 89 हो गई है. इनमें से 14 मामले मुंबई (महानगर) क्षेत्र से सामने आए हैं. इन 14 में से नौ लोग पहले से ही संक्रमित अपने परिवार के सदस्यों या मित्रों के संपर्क में आने से कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं जबकि शेष पांच लोगों ने दुबई, मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन की यात्रा की थी.

जानिए किन किन सेवाओं का नहीं असर होगा कर्फ्यू पर

कर्फ्यू के तहत सभी जिलों के बॉर्डर सील कर दिए हैं. एक जिले से दूसरे जिले में जाने वाली गाड़ियों को भी परमिशन नहीं है. दूध, सब्जी, राशन और दवाओं की गाड़ियां एक शहर से दूसरे शहर जा सकती हैं लेकिन उसके लिए भी पर्याप्त अनुमति की आवश्यकता होगी.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel