22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Cyclone Tracker: आने वाला है भयंकर तूफान, बंगाल की खाड़ी में बना लो प्रेशर, IMD का हाई अलर्ट

Cyclone Tracker: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर भयंकर तूफान की दस्तक हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह आने वाले समय में एक तूफान के बदल सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है.

Cyclone Tracker: बंगाल की खाड़ी से एक बार फिर भयंकर तूफान दस्तक देने की तैयारी कर रहा है. दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Cyclonic Circulation) के कारण  एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. स्काई मेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौसमी प्रणाली सक्रिय हो रही है. यह अब अधिक संगठित होकर दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों की ओर बढ़ गई है. अगले 24 घंटों के अंदर यह और मजबूत हो जाएगी. इसके बाद यह एक गहरे डिप्रेशन में बदल जाएगी. इसके बाद से यह निम्न दबाव का क्षेत्र श्रीलंका के पूर्वी तट के पास दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा. इस नये तंत्र के कारण भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव होगी. कई राज्यों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

कई राज्यों में बारिश की संभावना

स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मौसमी प्रणाली के कारण अगले 36 घंटों के दौरान बंगाली की खाड़ी के इलाके में ही जोरदार बारिश होगी. इस दौरान दक्षिणी तटीय आंध्र प्रदेश और तटीय तमिलनाडु में भी मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती है. कुछ जगहों पर भारी बारिश की भी संभावना है.

तूफान बनने की प्रबल संभावना (Cyclone Alert)

यह प्रणाली दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तमिलनाडु के तट के पास उष्णकटिबंधीय तूफान में बदल जाएगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक 15 अक्टूबर की रात और 16 अक्टूबर तक दिन और रात के दौरान चेन्नई से लेकर कन्याकुमारी तक तमिलनाडु के तट पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु के तट के मध्य हिस्सों जैसे पुडुचेरी, कराईकल, नागापट्टिनम, टोंडी, तूतीकोरिन जैसे क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति का खतरा रहेगा.

कई और राज्यों में भी भारी बारिश की संभावना

मौसम में बदलाव का असर कई और राज्यों में भी दिखेगा. अत्यधिक वर्षा क्षेत्र दक्षिण प्रायद्वीप के अधिकांश हिस्सों तक फैलेगा और 16 और 17 अक्टूबर को केरल के अधिकांश भागों में इसका प्रभाव दिखेगा. कोच्चि, कन्नूर, त्रिशूर, कोझिकोड, वायनाड और इडुक्की में इस अवधि के दौरान बहुत भारी और नुकसान पहुचांने वाली वर्षा हो सकती है. तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी बारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. 16 और 17 अक्टूबर को बेंगलुरु, मैसूरु, मांड्या, मंगलुरु और कारवार में भी भारी बारिश की संभावना है.

15 अक्टूबर को स्कूलों में रहेगी छुट्टी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने सोमवार को क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र चेन्नई की ओर से अगले चार दिनों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में 15 अक्टूबर को स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है.  उन्होंने साथ ही आईटी कंपनियों को यह परामर्श जारी करने को कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को 15 से 18 अक्टूबर तक घर से काम करने की अनुमति दें.

Also Read: बहराइच हिंसा: हिरासत में 30 लोग, दोषियों पर सख्त कार्रवाई का आदेश, पूरा इलाका छावनी में तब्दील

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel