G-20 के लिए सजी दिल्ली, रंगीन रौशनी से नहाया समारोह स्थल, विदेशी मेहमानों के स्वागत की जोरदार तैयारी
दिल्ली में आयोजित जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर जोर-शोर से तैयारी की गई है. प्रगति मैदान के आसपास जगह-जगह फव्वारे लगाए गये हैं, जिसे रोशनी से सजाया गया है. रात में इनकी अद्भुत छटा लोगों का मन मोह रही है. दिल्ली विदेशी मेहमानों के लिए पूरी तरह सजकर तैयार है.
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.