23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Election 2025: AIMIM के उतरने से AAP की बढ़ी दिल्ली में टेंशन

Delhi Election 2025: AIMIM ने इस बार दिल्ली में चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है जिसके बाद दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय के वोट को लेकर सियासी गहमा गहमी बढ़ गई है

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में पहली बार ऐसा देखने को मिल सकता है जहां मुस्लिम मतदाताओं पर सबकी नज़रें टिकी हो. AIMIM ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसी क्रम में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने मुस्तफाबाद से दिल्ली में हुए दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को उम्मीदवार बनाया है. इस ऐलान से एक बात साफ़ है कि इस बार दिल्ली में मुसलमानों के वोट में बड़ी सेंधमारी हो सकती है.

कांग्रेस ने भी दिए मुस्लिम प्रत्याशी(Delhi Election 2025)

कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 21 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. जिनमें से तीन सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार को उतारा है. सीलमपुर से अब्दुल रहमान, मुस्तफाबाद से अली मेहंदी, बल्लीमरान से पूर्व मंत्री हारून यूसुफ को टिकट दिया है. कांग्रेस का प्लान है कि मुसलमान बहुल सीटों पर अपनी पकड़ को मजबूत किया जाए. अगर इन सभी सीटों पर ओवैसी की पार्टी भी चुनाव लड़ती है तो इसका नुकसान कांग्रेस को उठाना पड़ सकता है.

Also Read.. Delhi Election : केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी का चुनाव में दिख सकता है असर

Also Read.. AAP : दलितों को साधने के लिए केजरीवाल ने अंबेडकर स्कॉलरशिप का किया ऐलान

ओवैसी के लड़ने से बदलता है सियासी समीकरण(Delhi Election 2025)

AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जिन जिन राज्यों में चुनाव लड़ा है लगभग हर राज्य में इसका सीधा नुकसान ग़ैर भाजपा दलों को होता आया है. बिहार विधानसभा चुनाव में भी ओवैसी की पार्टी ने सीमांचल में अच्छा प्रभाव छोड़ा था और उसके चलते आरजेडी को उन इलाक़ों में भारी नुक़सान झेलना पड़ा था. इसके अलावा महाराष्ट्र के चुनाव में भी इसका असर देखने को मिला था. अब देखना होगा इस बार इसका सियासी असर दिल्ली में देखने को मिलता है.

Also Read.. Delhi Election : न्याय घोषणापत्र के जरिये वोटरों को साधेगी कांग्रेस

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel