22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Liquor Scam: शराब कारोबारी अमनदीप से तिहाड़ में पूछताछ करेगी सीबीआई, राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली मंजूरी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर धन शोधन के एक मामले में एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया. इस मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं.

दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में शराब कोरोबारी अमनदीप सिंह ढाल से सीबीआई पूछताछ करेगी. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल से पूछताछ करने की अनुमति दे दी.

ईडी ने धन शोधन मामले में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली आबकारी नीति में कथित घोटाले को लेकर धन शोधन के एक मामले में बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में पूरक आरोपपत्र दाखिल किया. इस मामले में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं. विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने संबंधित न्यायाधीश के समक्ष आरोपपत्र प्रस्तुत किया, जिसपर वह 14 अप्रैल को विचार करेंगे.

सिसोदिया की जमानत याचिका पर 17 अप्रैल को होगी सुनवाई

मनीष सिसोदिया फिलहाल आबकारी मामले में 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं और दिल्ली की एक अदालत 12 अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी. राघव मगुन्टा, राजेश जोशी, गौतम मल्होत्रा और उनसे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. ईडी के विशेष लोक अभियोजक एन के मट्टा द्वारा दाखिल नयी रिपोर्ट के साथ, मामले में आरोपपत्र में नामजद आरोपियों की संख्या बढ़कर 25 हो गई.

ईडी ने आबकारी मामले में 2000 पन्नों का चार्जशीट दायर किया

करीब 2,000 पन्नों के आरोपपत्र में एजेंसी ने गवाहों और आरोपी व्यक्तियों के बयान के साथ-साथ ई-मेल और अन्य डेटा को भी शामिल किया है. सिसोदिया की जमानत अर्जी पर जिरह के दौरान ईडी ने पांच अप्रैल को अदालत को बताया था कि सिसोदिया के खिलाफ मामले की जांच ‘महत्वपूर्ण’ चरण में है और उसे मामले में उनकी मिलीभगत के नए सबूत मिले हैं. दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सिसोदिया की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी, जिसकी जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) कर रहा है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel