26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुत्ते के भौंकने पर गुस्से से आगबबूला हुआ शख्स, लोहे की रॉड से मालिक को जमकर पीटा, देखें VIDEO

दिल्ली के पश्चिम विहार में एक व्यक्ति पर उस समय खून सवार हो गया, जब पालतू कुत्ते ने उसपर भौंक दिया. उस व्यक्ति ने कुत्ते के मालिक सहित तीन लोगों की रॉड से जमकर पिटाई शुरू कर दी.

Delhi Paschim Vihar Incident: दिल्ली के पश्चिम विहार में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां एक व्यक्ति पर एक पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू कर दिया. इस बात से उस शख्स पर खूब सवार हो गया, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर कुत्ते के मालिक सहित तीन लोगों की रॉड से जमकर पिटाई शुरू कर दी. बाद में जब कुत्ता अपने मालिक को बचाने के लिए आया, तब उस शख्स ने कुत्ते को भी मारकर घायल कर दिया. कुत्ते के मालिक का कहना है कि उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है, अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.

इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आदमी को कुत्ते को रॉड से मारते हुए देखा जा सकता है और फिर उसने कुत्ते के मालिक को मारा. परिवार के किसी अन्य सदस्य ने उसे रोकने की कोशिश की, तो युवक ने भी उसके सिर पर भी वार कर दिया. पश्चिम विहार पूर्व पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने कहा, “रक्षित (कुत्ते के मालिक) के बयान पर पश्चिम विहार पूर्वी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की विभिन्न धाराओं और पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.” पुलिस की ओर से मामले और तथ्यों की जांच की जा रही है. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

Undefined
कुत्ते के भौंकने पर गुस्से से आगबबूला हुआ शख्स, लोहे की रॉड से मालिक को जमकर पीटा, देखें video 3
ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार रक्षित का नाम एक शख्स पश्चिम विहार इलाके में रहता है. उन्हीं का कुत्ता पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति धर्मवीर दहिया जब अपने घर के सामने जा रहा था. तभी वहां मौजूद पालतू कुत्ता उसपर और और उनके पीछे जा रहे कुछ गली के कुत्तों पर जोर-जोर से भौंकने लगा. इस बात से धर्मवीर गुस्से से आग बबूला हो गया और उनसे कुत्ते की पूंछ पकड़कर उसे फेंक दिया. बाद में मालिक के साथ भी जमकर मारपीट की.

https://twitter.com/Nikhil__thakur2/status/1543791287945424896
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel