22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने से पहले जान लें ये जरूरी बात, नहीं तो पड़ जाएंगे परेशानी में

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का समारोह धूम-धाम से मनाया जाएगा जिसका असर दिल्ली मेट्रो (DMRC) पर भी नजर आएगा. 26 january 2021 republic day, know these things before going delhi metro to travel

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस का समारोह (republic day parade 2021) धूम-धाम से मनाया जाएगा जिसका असर दिल्ली मेट्रो (DMRC) पर भी नजर आएगा. जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा कारणों के चलते दिल्ली मेट्रो की सेवाएं आंशिक रूप से बाधित रहेंगी. राजपथ के आसपास के चार स्टेशन सुबह के समय बंद कर दिये जाएंगे.

इस संबंध में दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा कि केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन 26 जनवरी की सुबह बंद रहेंगे. इसके अलावा इन सभी स्टेशनों पर पार्किंग भी 25 जनवरी सुबह छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक बंद रखी जाएगी.

डीएमआरसी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि इन स्टेशनों पर 26 जनवरी 2021 को कुछ समय के लिये प्रवेश और निकास बंद रहेगा. केन्द्रीय सचिवालय स्टेशन पर ट्रेन बदलने की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पार्किंग सुविधा 25 जनवरी सुबह छह बजे से 26 जनवरी दोपहर दो बजे तक बंद रहेगी.

Also Read: 100 छात्रों को मिलेगा प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से जानकारी दी गई है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस को देखते हुए सेंट्रल सेक्रेट्रिएट स्टेशन को सिर्फ लाइन 2 और लाइन 6 के यात्री सिर्फ इंटरचेंज के रूप में ही प्रयोग में ला सकेंगे. यदि आप आज और कल दिल्ली मेट्रो से सफर करने का प्लान बना रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखें…

-डीएमआरसी की मानें तो 26 जनवरी को सभी स्टेशनों की पार्किंग बंद रखी जाएगी. वहीं कुछ इंटरचेंज पॉइंट से यात्री एंट्री एग्जिट नहीं कर पाएंगे.

-25 जनवरी यानी आज से ही एहतियात के तौर पर कुछ स्टेशनों में बदलाव करने का काम किया जा रहा है.

-25 जनवरी यानी आज सुबह 6 बजे से 26 जनवरी की दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा बंद रखी गई है.

-हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बादली मेट्रो लाइन पर मेट्रो सर्विस 26 जनवरी को आंशिक रूप से चलाने का काम किया जाएगा.

-केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशनों से एंट्री और एग्जिट 26 जनवरी पर दोपहर 12 बजे तक बंद रखे जाएंगे.

-सेंट्रल सचिवालय स्टेशन का इस्तेमाल यात्रियों के इंटरचेंज लाइन 2, 6 और लाइन-1 के लिए होगा.

-26 जनवरी को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर एंट्री एग्जिट बंद रखी जाएगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel