22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Fire In Delhi: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास 4 मंजिला इमारत में लगी आग, किसे के हताहत होने की खबर नहीं

दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद एक इमारत में भीषण आग लग गई. मामले का पता चलते ही दमकल विभाग गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को काबू पाने की कोशिश कर रही है. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास रविवार रात एक इमारत में भीषण आग लग गई. आग के कारण इमारत का एक हिस्सा गिर गया, हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. जानाकारी के अनुसार आग रविवार रात करीब 10.30 बजे लगी. आग लगने की खबर जैसे ही मिली दमकल विभाग (Fire Department) को मिली, वह मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास किया. हालांकि कई घंटों के मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि मौके पर कूलिंग का काम अभी भी जारी है.

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

उप अग्निशमन अधिकारी धर्मपाल भारद्वाज ने कहा, “संकीर्ण गलियों के कारण, हमारे वाहनों को घटना स्थल से आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यह कपड़ों से भरी 4 मंजिला इमारत है.” उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा, “35 दमकल गाड़ियों के साथ यहां 100 से अधिक दमकल अधिकारी तैनात हैं. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इमारत का एक हिस्सा गिरने के कारण बाहर से कूलिंग ऑपरेशन किया जा रहा है. अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इसे बुझाने में समय लगेगा आग को पूरी तरह से बंद कर दें.”


राजौरी गार्डन इलाके में लगी थी आग

जानकारी के अनुसार जब यह घटना हुई, तब मकान को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया था. घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे. हालांकि जो लोग अंदर फंस गए थे, उन्हें दमकल की गाड़ियों ने सुरक्षित बाहर निकाला. इससे पहले शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात नई दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी. घटना की सूचना तड़के करीब 1 बजे विशाल एन्क्लेव में एक विवाह पंडाल में दी गई, जिसमें 25 दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाने में डेढ़ घंटे का समय लगा और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel