22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिस बेटे को प्यार से पाला, उसी ने चलाई गोली, फिर भी मां-बाप ने कहा ‘हमारे बच्चे को बचा लो’

Delhi News: दिल्ली में रहने वाले एक युवक ने अपनी ही मां पर गोली चला दी और फरार हो गया. गनीमत रही कि महिला का सही समय पर इलाज होने के कारण उनकी जान बच गई. लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस घटना के बाद भी महिला ने अपने बेटे को बचाने के लिए पुलिस के सामने झूठा बयान दिया.

Delhi News: दिल्ली के द्वारका से एक दिल दहला देने वाला सामने आया है. जहां अभिषेक नाम के युवक ने अपनी ही मां को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की. अपने ही बेटे द्वारा गोली लगने के बावजूद व्यक्ति के माता-पिता उससे बचाने के लिए पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.

जानकारी के मुताबिक, 20 अप्रैल को दोपहर के समय युवक का अपनी मां के साथ किसी मुद्दे को लेकर विवाद हुआ था. धीरे-धीरे विवाद इतना बढ़ गया कि चिल्लाने की आवाजें बाहर तक आने लगीं. चल रहे विवाद के बीच युवक गुस्से में बेकाबू हो गया. वह सीधा कमरे में जाता है और अपने साथ एक बंदूक लाता है. युवक बंदूक से अपनी मां पर निशाना साधते हुए गोली चला देता है और वहां से फरार हो जाता है. जब यह घटना हुई, उस समय घर में केवल उसकी 52 साल की बुजुर्ग मां और पिता मौजूद थे. युवक के पिता जल्दी से द्वारका के स्थानीय अस्पताल में कॉल कर एंबुलेंस बुलाते हैं. जिसके बाद जल्द ही उन्हें अस्पताल लाया जाता है और इलाज शुरू होता है. गनीमत यह रही कि सही समय में इलाज हो जाने के कारण महिला की जान बच जाती है.

गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई थी. इस वजह से अस्पताल के कर्मचारियों ने फोन कर इस घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने महिला और उनके पति से इस घटना के बारे में पूछाताछ की. बेटे के प्यार में महिला और उनके पति ने पुलिस अधिकारियों को गुमराह करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ‘जब महिला बाहर का दरवाजा बंद कर रही थी, तभी कुछ अज्ञात लोग आए और महिला को गोली मार दी.’ पुलिस को महिला और उनके पति की बातों पर शक हुआ, उन्होंने इस घटना की जांच शुरू की. घर के आस-पास रहने वाले लोगों समेत रिश्तेदारों से भी पुलिस ने बात की, जिससे उनका शक महिला के बेटे पर गया. उन्होंने महिला के बेटे को ढूंढकर उससे पूछताछ की. पहले तो युवक ने इनकार कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस के सख्ती दिखाने पर उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. जानकारी के मुताबिक महिला के बेटे पर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़े:Rahul Gandhi:’चुनाव प्रणाली में गंभीर समस्या’, राहुल गांधी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी में गड़बड़ी के लगाए आरोप

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel