Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में अगले 2 से 3 घंटों के दौरान बारिश के साथ आंधी-तूफान की संभावना है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही इसको लेकर अलर्ट कर दिया था. जिसमें बताया गया था कि 2 जून को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. शाम/रात्रि के दौरान हल्की से हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और धूल भरी तेज हवाएं चल सकती है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी. जो अस्थायी रूप से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
3 जून को कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 3 जून को आकाश में बादल छाए रहेंगे. हल्की से बहुत हल्की बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं. हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जो अस्थायी रूप से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं.
Light rain/thunderstorm accompanied with strong winds reaching 40-50 kmph gusting to 60 kmph is likely over Delhi during the next 2-3 hours: IMD pic.twitter.com/pS13HVuEio
— ANI (@ANI) June 2, 2025
4 जून को कैसा रहेगा दिल्ली में मौसम का हाल?
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 4 जून को बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा बहुत हल्की से हल्की बारिश के साथ आंधी-तूफान की भी संभावना है. इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जो अस्थायी रूप से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.