26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एयर इंडिया के विमान को क्यों उतारा गया रूस में ? एयरलाइन ने बताया कैसे हैं 225 यात्री

Delhi-San Francisco Air India Flight : एअर इंडिया के विमान को रूस में उतारा गया. एयरलाइन की ओर से बताया गया कि टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ऐसा किया गया.

Delhi-San Francisco Air India Flight : दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया के एक विमान को टेक्निकल फॉल्ट की वजह से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया. एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई है कि उड़ान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें कहा गया कि विमान के रूट में परिवर्तन करने के बाद इसे क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया. यात्रियों की देखभाल सुनिश्चित करने में एयरलाइन लगी हुई है जिसमें 225 यात्री सवार थे.

एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि दिल्ली से सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-183 को टेक्निकल फॉल्ट के कारण से रूस के क्रास्नोयार्स्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (यूएनकेएल) पर उतारा गया. हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि विमान के दोबारा से उड़ान भरने तक यात्रियों की देखभाल की जा सके. यात्रियों के साथ-साथ चालक दल की सुरक्षा और कुशलता हमारी पहली प्राथमिकता है.

विमान में 225 यात्री सवार

विमान में 225 यात्री और 19 क्रू सदस्य सवार थे. एयरलाइन के अनुसार, सभी को टर्मिनल बिल्डिंग ले जाया गया. एयरलाइन ने कहा कि क्योंकि एयर इंडिया के पास क्रास्नोयार्स्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपना कोई विमान नहीं है. इसलिए वह यात्रियों को जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए थर्ड पार्टी की मदद ले रही है.

Read Also : Air India : जल्द हो सकता है एयर इंडिया में विस्तारा का मर्जर, दिखेंगे बाजार और रोजगार पर असर

Video: Air India Express की फ्लाइट की इंजन में लगी आग

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel