24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi: सिक्किम पुलिस के जवान ने अपने 3 साथियों को गोलियों से भूना, सभी की मौत

Delhi: दिल्ली के हैदरपुर इलाके में सिक्कित पुलिस के एक जवान द्वारा अपने तीन साथियों पर फायरिंग कर दी. इस घटना तीनों जवानों की मौत हो गई.

Delhi: दिल्ली के हैदरपुर इलाके में वाटर प्लांट में तैनात सिक्कित पुलिस के एक जवान द्वारा अपने तीन साथियों पर फायरिंग कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. इस दिल दहला देने वाली घटना के शिकार दो जवानों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि, एक अन्य जवान घायल हो गया. हालांकि, बाद में तीसरे जवान की भी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

आपस में झगड़ा होने के बाद अपने साथियों पर बरसाई गोलियां!

दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि राष्ट्रीय राजधानी के हैदरपुर इलाके में एक वाटर प्लांट में तैनात सिक्किम पुलिस के जवान ने तीन कर्मियों को गोली मार दी. इसमें से दो जवानों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. बाद में तीसरे साथी की भी मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है जवान के फायरिंग करने की वजह क्या है. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी जवान ने आपस में झगड़ा होने के बाद अपने साथियों पर फायरिंग कर दी.


जम्मू-कश्मीर से भी सामने आया था ऐसा ही एक मामला

इससे पहले एक जवान द्वारा अपने सहयोगियों पर फायरिंग करने की घटना जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भी देखने को मिली थी, जहां एक शिविर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक जवान ने अपने तीन सहकर्मियों को गोली मारकर घायल कर दिया और बाद में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आईटीबीपी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह ने अपने साथियों पर गोलियां चलाईं, जिसमें एक हेड कांस्टेबल और दो कांस्टेबल घायल हो गए.

Also Read: UPSC: सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल राम शुक्ला बने संघ लोक सेवा आयोग का सदस्य, जानें उनके बारे में

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel