23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tanker Mafia: दिल्ली में टैंकर माफियाओं का आतंक, LG ने कार्रवाई का दिया निर्देश, आतिशी ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र

Tanker Mafia: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली जल संकट से त्राही-त्राही कर रहा है. लोगों को आवश्यकता के अनुरूप पानी नहीं मिल रही है. जिससे राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संकट उत्पन्न हो गई है. जल संकट के बीच दिल्ली में टैंकर माफियाओं को आतंक बढ़ गया है.

Tanker Mafia: टैंकर माफिया के आतंक की खबर मिलने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दे दिया है. टैंकर माफिया के मुद्दे पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को निर्देश दिया कि मुनक नहर पर कड़ी निगरानी रखी जाए ताकि टैंकर माफिया द्वारा पानी की चोरी को रोका जा सके. उन्होंने कहा, ऐसे लोगों को पकड़ा जाए जो अतीत में ऐसी अवैध गतिविधियों में शामिल रहे हैं और ऐसे माफिया तत्वों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए.

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने एलजी को लिखा पत्र

‘टैंकर माफिया’ के आतंक को देखते हुए दिल्ली की मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने एलजी को पत्र लिखा. पत्र के माध्यम से आतिशी ने एलजी से दो मांग रख दी.

  • दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य सचिव और सीईओ ने मेरे निर्देशों के बावजूद डीजेबी द्वारा तैनात टैंकरों की संख्या कम कर दी. डीजेबी के टैंकरों की संख्या में कमी से अवैध निजी टैंकरों के लिए गुंजाइश बन सकती है. इसलिए ‘टैंकर माफिया’ के साथ उनकी संभावित मिलीभगत की जांच की जानी चाहिए.
  • दिल्ली में मुनक नहर के उस हिस्से पर गश्त करने के लिए एक एसीपी स्तर के पुलिस अधिकारी को तैनात किया जाना चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वहां कोई अवैध जल भराव गतिविधि न हो.

जल संकट के मद्देनजर दिल्ली की प्रमुख पाइपलाइनों का निरीक्षण करेंगी टीमें : आतिशी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की किल्लत को देखते हुए जल मंत्री आतिशी ने त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को पानी की प्रमुख पाइपलाइनों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया है जिससे यह पता लगाया जा सके कि किसी पाइपलाइन में रिसाव न हो. त्वरित प्रक्रिया टीम में अतिरिक्त जिलाधिकारी/उप-जिलाधिकारी स्तर के अधिकारियों और तहसीलदारों को शामिल किया गया है, जो दिल्ली में पानी के टैंकरों की व्यवस्था और पानी से संबंधित शिकायतों का समाधान करेंगी.

Also Read: Kuwait Fire: कुवैत में भीषण आग से मरने वालों की संख्या 49 हुई, मृतकों में अधिकतर भारतीय

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel