22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशा सालियान केस का बिहार चुनाव से कनेक्शन! सीबीआई जांच की मांग के बीच ये क्या बोल गए रोहित पवार

Disha Salian Case : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता ने बेटी की मौत की जांच के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया है. इस केस को एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने बिहार चुनाव से जोड़ दिया है.

Disha Salian Case : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बेटी की मौत की जांच के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. वे जून 2020 में रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई बेटी की मौत की नये सिरे से जांच कराने के लिए बंबई हाई कोर्ट पहुंचे हैं. सतीश ने कहा कि याचिका में कोर्ट से शिवसेना (उद्धव गुट) नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है. मामले पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा, “माननीय अदालत के आदेशों का पालन किया जाएगा.”

चार महीने बाद बिहार में चुनाव : रोहित पवार

दिशा सालियान मामले पर एनसीपी-एससीपी विधायक रोहित पवार ने कहा, ” सालियान के पिता कोर्ट गए हैं. उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम लिया है, लेकिन हमें यकीन है कि आदित्य ठाकरे का इससे कोई लेना-देना नहीं है. हम उनके साथ हैं, लेकिन कोर्ट को फैसला करने दें. अगर कोई व्यक्ति न्याय पाने की कोशिश कर रहा है, तो उसे न्याय मिलना चाहिए. लेकिन अगर आप बीजेपी को देखें, तो वे अब इस पर राजनीति करना शुरू कर देंगे. चार साल पहले सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी. आत्महत्या के तुरंत बाद बिहार में ऐसे बैनर सिर्फ बिहार चुनाव के लिए लगाए गए थे. अब चार साल बाद बीजेपी इस मुद्दे को आगे ले जाएगी क्योंकि चार महीने बाद बिहार में चुनाव हैं और 6 महीने बाद मुंबई में चुनाव हैं.”

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Aurangzeb Tomb Nagpur : ओडिशा के मंदिरों पर थी औरंगजेब की नजर, आज उसके कब्र पर मचा बवाल

सभी इस याचिका के पीछे की राजनीति जानते हैं : संजय राउत

शिवसेना (उद्धव गुट) के प्रवक्ता ने आश्चर्य जताया कि चार साल बाद अचानक यह मामला सुर्खियों में क्यों आ गया. उन्होंने इसमें साजिश की आशंका जताई. संजय राउत ने कहा, “मैंने पुलिस जांच देखी है, और यह एक दुर्घटना थी, हत्या नहीं. उसके पिता ने घटना के पांच साल बाद याचिका दायर की है. पूरा राज्य इस याचिका के पीछे की राजनीति जानता है. ये लोग औरंगजेब के मुद्दे पर पनप नहीं पाए, जिसका असर उनके खिलाफ हो गया. औरंगजेब के मुद्दे से अपना पल्ला झाड़ने के लिए वे दिशा सालियान मामले को हवा दे रहे हैं. यह गंदी राजनीति हमारे राज्य का नाम बदनाम कर रही है. यह एक युवा नेता का नाम खराब करने की कोशिश है जो अच्छा काम कर रहा है और हमारी पार्टी.”

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel