Donald Trump And PM Modi Secretary: 29 मार्च को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय (DoPT) द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई निजी सचिव के रूप में निधि तिवारी की नियुक्ति की गई है. इस पद पर निधि तिवारी को पीएम मोदी के दैनिक कार्यों का तालमेल, महत्वपूर्ण मीटिंग्स का आयोजन, और सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी. कई दिनों से एक सवाल सबके मन में आ रहा होगा कि ट्रंप और पीएम मोदी के सेक्रेटरी के सैलरी में क्या अंतर है.
निधि तिवारी की सैलरी
निधि तिवारी को पीएम मोदी के निजी सचिव के रूप में काम करने के लिए मासिक सैलरी ₹1,44,200 (प्रति माह) मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, उन्हें DA (महंगाई भत्ता), HRA (घर भत्ता), TA (यात्रा भत्ता) सहित अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। इस पद पर कार्यरत अधिकारी को पीएम आवास के पास आवास, आधिकारिक गाड़ी, सुरक्षाकर्मी और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं.
अमेरिकी प्रेस सचिव कैरोलिन के कार्य और सैलरी
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन के दौरान, ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद कैरोलिन को उनकी शीर्ष प्रवक्ता (Press Secretary) नियुक्त किया गया था. चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस का प्रेस सचिव घोषित किया. रॉन जिग्लर के बाद कैरोलिन इस पद पर नियुक्त होने वाली सबसे कम उम्र की शख्स हैं. इस पद पर उनकी सैलरी लगभग $180,000 (लगभग ₹1.35 करोड़) होने की संभावना है.