26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ECI ने कहा-महिलाओं के अपमान की किसी को इजाजत नहीं, हेमा मालिनी पर टिप्पणी करके फंसे रणदीप सुरजेवाला, नोटिस जारी

ECI ने आज कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को नोटिस जारी किया है और बीजेपी नेता हेमा मालिनी पर विवादित बयान देने के मामले में जवाब मांगा है.

चुनाव आयोग ने आज कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बीजेपी नेता और एक्ट्रेस हेमा मालिनी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने उनसे 11 अप्रैल शाम पांच बजे तक का समय मांगा है.
चुनाव आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष से यह कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सार्वजनिक मंच से महिलाओं पर किसी तरह की अमर्यादित टिप्पणी ना की जाए. आयोग ने यह स्पष्ट कहा है कि चुनावी रैलियों और सभाओं को महिलाओं को लेकर गलतबयानबाजी का जरिया नहीं बनने दिया जाएगा. कांग्रेस अध्यक्ष 11 अप्रैल 2024 तक चुनाव आयोग को यह सूचना देनी होगी कि उन्होंने चुनावी सभाओं में महिलाओं का सम्मान बनाए रखने के लिए क्या कदम उठाए हैं.

हेमा मालिनी पर विवादास्पद टिप्पणी

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों बीजेपी नेता और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी जिसके बाद वे बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं. बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने कहा था कि चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की यह संस्कृति ही बनती जा रही है कि वे महिलाओं का सम्मान नहीं करेंगे.

कंगना रनौत पर की गई थी विवादित टिप्पणी

अपर्णा यादव ने पिछले दिनों कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कंगना रनौत पर की गई टिप्पणी का भी उल्लेख किया. हालांकि सुप्रिया श्रीनेत ने यह सफाई दी थी कि उनका एक्स हैंडल किसी ने हैक कर लिया था और वे हमेशा महिलाओं को सम्मान करती हैं, चाहे वे किसी भी क्षेत्र की महिला हो.

रणदीप सुरजेवाला ने दी सफाई

हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि वे हेमा मालिनी का बहुत सम्मान करते हैं. वे धर्मेंद्र की पत्नी हैं इस नाते वे उनकी भाभी हैं. उन्होंने कहा कि उनके बयान को काट-छांट कर सोशल मीडिया में अपलोड किया है, ताकि उसका गलत संदेश जाए.

Also Read : Arvind Kejriwal: हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे अरविंद केजरीवाल, AAP को राहत की उम्मीद

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel