24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ED Action: ED Action: मुश्किल में घिरे सीएम सिद्धारमैया! ED का बड़ा एक्शन, 300 करोड़ की संपत्तियां कुर्क

ED Action: ईडी ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा एक्शन लिया है. ईडी ने करीब 300 करोड़ रुपये मूल्य की 140 से अधिक अचल संपत्तियां कुर्क की है. इस मामले में कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी आरोपी हैं.

ED Action: ईडी ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने आज यानी शुक्रवार को करीब 300 करोड़ रुपये मूल्य की 140 से अधिक अचल संपत्तियां कुर्क की है. इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया समेत कई अन्य लोग भी शामिल हैं. यह कुर्की एमयूडीए की ओर से भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं की धनशोधन जांच का हिस्सा है. ईडी ने इस मामले में कहा है कि यह कार्रवाई पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत की गई है.

सिद्धारमैया पर राजनीतिक प्रभाव के इस्तेमाल का आरोप

केंद्रीय एजेंसी ईडी ने अपने बयान में कहा है कि ‘सिद्धारमैया ने एमयूडीए की ओर से अधिग्रहित तीन एकड़ 16 गुंटा भूमि के बदले अपनी पत्नी बीएम पार्वती के नाम पर 14 भूखंडों के लिए मुआवजा पाने के लिए अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल किया.’ उनपर यह भी आरोप है कि मूल रूप से यह भूमि एमयूडीए की ओर से 3,24,700 रुपये में अधिग्रहीत की गई थी. इस पॉश इलाके में 14 भूखंडों के रूप में दिया गया मुआवजा 56 करोड़ रुपये का है.’

सीएम सिद्धारमैया से लोकायुक्त ने की है पूछताछ

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से इस मामले में कर्नाटक लोकायुक्त ने पूछताछ की है. हालांकि सीएम सिद्धारमैया अपने या अपने परिवार की ओर से किसी भी तरह के गलत काम से इनकार किया है. उन्होंने कहा कि यह मामले विपक्ष की ओर से लगाए गए हैं. उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित करार दिया है. एजेंसी ने कहा कि एमयूडीए के पूर्व आयुक्त डीबी नटेश की भूमिका पार्वती को मुआवजा स्थलों के अवैध आवंटन में मुख्य रूप से सामने आई है.

Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर से हटे ग्रैप-3 के प्रतिबंधों, प्रदूषण में आई कमी बाद लिया गया फैसला

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel