27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली शराब घोटाला मामले में अब ‘आप’ नेता दुर्गेश पाठक को ईडी ने भेजा समन

Delhi Excise Policy Case : दिल्ली शराब घोटाले में अब 'आप' नेता दुर्गेश पाठक को जांच एजेंसी ईडी ने समन भेजा है.

दिल्ली शराब नीति मामले की जांच कर रही एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने अब आम आदमी पार्टी के नेता और विधायक दुर्गेश पाठक को तलब किया है. आपको बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान पाठक को पार्टी ने वहां की जिम्मेदारी सौंपी थी. वह राजिंदर नगर से ‘आप’ के विधायक हैं.

अरविंद केजरीवाल के पीए से हुई पूछताछ

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जांच एजेंसी ने अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार से भी एक्साइज मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग के संबंध में सोमवार को पूछताछ की. मामले को लेकर ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि बिभव कुमार का बयान पीएमएलए के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि विधायक दुर्गेश पाठक को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

Read Also : ‘भारी जुर्माना लगाना चाहिए’, अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग पर हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लगाई फटकार

केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में

उल्लेखनीय है कि अभी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें जांच एजेंसी ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और इसके बाद कोर्ट ने उन्हें एक अप्रैल तक ईडी रिमांड पर भेज दिया. रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट ने केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद से अभी जेल में ही बंद हैं.

‘आप’ लगातार हमलावर है बीजेपी पर

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है. पिछले दिनों राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी पर जोरदार हमला किया था और कहा था कि अरविंद केजरीवाल को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. उन्होंने इस दौरान मीडिया के समक्ष कुछ तस्वीर भी जारी की थी.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel