26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के घर पर ईडी की छापेमारी

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पिछले महीने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दे दी थी. वह राज्य का आबकारी विभाग भी संभालते हैं.

चेन्नई : मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापेमारी जारी है. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, तमिलनाडु के करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज द्रमुक नेता और राज्य के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि अधिकारी उनके घर पर क्या खोजने आए हैं. उन्होंने जांच में पूरी तरह से सहयोग का आश्वासन दिया. बताया यह भी जा रहा है कि तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और करूर में बालाजी के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिया ईडी को जांच का आदेश

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पिछले महीने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दे दी थी. वह राज्य का आबकारी विभाग भी संभालते हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और उनके सहयोगियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है.

पता नहीं, ईडी वाले क्या खोज रहे हैं : वी सेंथिल बालाजी

मीडिया की खबरों में कहा जा रहा है कि इनकम टैक्स विभाग ने भी पिछले महीने तमिलनाडु में बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के करीबी लोगों के परिसरों पर तलाशी ली थी. ईडी की छापेमारी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बिजली एवं आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने कहा कि वह जांच एजेंसी को पूरी तरह सहयोग देने के लिए तैयार हैं. उन्होंने तलाशी शुरू होने के कुछ ही समय बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि देखते हैं कि वे किस मंशा से आए हैं, क्या खोज रहे हैं. इसे पूरा हो जाने दें.

Also Read: झारखंड : सिमडेगा में राजस्व कर्मचारी के आवास में ईडी की छापेमारी, साढ़े 8 घंटे पूछताछ के बाद हिरासत में लिया

छापेमारी की खबर सुनकर टैक्सी से घर पहुंचे मंत्री

बिजली मंत्री बालाजी ने आयकर विभाग या ईडी को पूरी तरह सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारी दस्तावेजों के आधार पर उनसे जो भी जानकारी मांगेंगे, वह देंगे. तलाशी शुरू होने के समय वे सुबह की सैर पर गए हुए थे. मंत्री ने कहा कि अपने परिसरों पर छापों की सूचना मिलने के बाद वह टैक्सी लेकर घर वापस पहुंचे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel