21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईडी ने पाकिस्तान की MBBS सीट बेचने से जुड़े मामले में कश्मीर के 10 स्थानों पर तलाशी ली

कार्रवाई षड्यंत्रकारियों की संलिप्तता से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की गई, जो कुछ शिक्षा परामर्श संस्थाओं से साठगांठ के तहत जम्मू-कश्मीर के छात्रों का पाकिस्तान स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में MBBS सहित विभिन्न पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की व्यवस्था करते हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने के वास्ते पाकिस्तान में एमबीबीएस सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश की व्यवस्था करने के षड्यंत्रकारियों की जांच के तहत कश्मीर के चार जिलों में 10 स्थानों पर तलाशी ली.

श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग में ईडी ने चलाया तलाशी अभियान

ईडी के श्रीनगर क्षेत्रीय कार्यालय ने श्रीनगर, बडगाम, कुपवाड़ा और अनंतनाग जिले के 10 स्थानों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हाल में तलाशी ली. अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी की कार्रवाई षड्यंत्रकारियों की संलिप्तता से जुड़े मामले की जांच के सिलसिले में की गई, जो कुछ शिक्षा परामर्श संस्थाओं से साठगांठ के तहत जम्मू-कश्मीर के छात्रों का पाकिस्तान स्थित महाविद्यालयों, संस्थानों और विश्वविद्यालयों में एमबीबीएस सहित विभिन्न पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश की व्यवस्था करते हैं.

एनआईए ने 8 लोगों के खिलाफ तय किया था आरोप

गौरतलब है कि पिछले साल मई में एनआईए की विशेष अदालत ने गिरफ्तार हुर्रियत नेता मोहम्मद अकबर भट उर्फ ‘जफर भट’ सहित कुल आठ लोगों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए पाकिस्तान की एमएमबीएस सीट जम्मू-कश्मीर में बेचने को लेकर आरोप तय किया था. राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने 27 जुलाई 2020 को ‘अनैतिक लोगों’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. अधिकारी ने बताया कि ईडी ने गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) और भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत दर्ज प्राथमिकी के आधार पर जांच शुरू की.

Also Read: Delhi Liquor Scam: केसीआर की बेटी के कविता से ईडी ने की 9 घंटे पूछताछ, 16 मार्च को फिर बुलाया

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel